दुर्गापुर. दुर्गापुर सिटी सेंटर इलाके में घर की नौकरानी पर मालिक द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार आसपास के लोगों से शिकायत पाकर दुर्गापुर थाना पुलिस आदिवासी युवती को पूछताछ के लिए थाने ले गयी. पीड़िता फुलमोनी टुडू(23) झारखंड के देवघर कंदरा इलाके की रहने वाली है.
नौ वर्षों से वह सिटी सेंटर प्रफुल्लचंद्र पथ निवासी जयदेव मन्ना के घर में नौकरानी के तौर पर कार्य करती है. जयदेव मन्ना इंडियन ऑयल में कार्यरत है. परिवार में पुत्र की मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण देख-रेख के लिये फूलमनी टुडू को परिचािरका के तौर पर रखा था.
फूलमनी उनके पुत्र की देखरेख के साथ-साथ घर के सभी कामकाज करती थी. आरोप है कि घर की मालिकन चंदना मन्ना कई वर्षों से फूलमनी पर अत्याचार करती थी. उसके शरीर को कई बार गरम लोहे आिद से दागने का प्रयास भी िकया था. आये दिन फूलमनी की चीख पुकार से आसपास के लोग भी परेशान थे. कई बार अत्याचार बन्द करने के लिये मना किया गया था. लेकिन मालकिन और मालिक का अत्याचार कम नहीं हो रहा था.
अंत में सोमवार को आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पड़ोसी अिभक दास एवं रीना बाउरी ने कहा िक फूलमनी के ऊपर कई वर्षों से मालकिन अत्याचार कर रही है. उसे घर से निकलने भी नहीं दिया जाता है. उसके शरीर को कई बार जलाने का प्रयास किया गया था. सिटी सेंटर फाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर फूलमनी टुडू को पूछताछ के लिये हिरासत में थाने ले गयी.