हाइ मदरसा के 41 बच्चे पास, हिना ने हासिल किया पहला स्थान

सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड परीक्षा में सिलीगुड़ी समसिया हाइ मदरसा में हिना खातुन टॉपर रही. उसने 471 अंक प्राप्त किये हैं. मंगलवार को मदरसा बोर्ड के आलिम और फाजिल परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ. सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित समसिया हाइ मदरसा के 91 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. उक्त जानकारी मदरसा के प्रधान शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 8:24 AM
सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड परीक्षा में सिलीगुड़ी समसिया हाइ मदरसा में हिना खातुन टॉपर रही. उसने 471 अंक प्राप्त किये हैं. मंगलवार को मदरसा बोर्ड के आलिम और फाजिल परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ. सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित समसिया हाइ मदरसा के 91 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. उक्त जानकारी मदरसा के प्रधान शिक्षक मुहम्मद सलीम ने दिया. उन्होंने बताया कि 45 बच्चों ने परीक्षा दी थी,उसमें से 41 पास हुए हैं. हिना के संबंध में उन्होंने कहा कि वह एक अच्छी छात्रा है.

वह काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है. उसके पिता का देहांत वर्षों पहले हो चुका है. मदरसे के सभी शिक्षकों ने उसकी काफी सहायता की है. उसकी आगे की पढ़ाई में भी सभी भरसक सहायता करेंगे.