10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और आरोपी गौरांग सरकार ने किया आत्मसमर्पण

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के दबंग श्रमिक नेता सह माफिया, कपड़ा कारोबारी गोपाल घोष उर्फ बाउ की दिन दहाड़े सरेआम हत्या मामले में एक और हमलावर गौरांग सरकार ने भी बुधवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. गौरांग मुख्य आरोपी अजय सरकार का बाप है. अजय वारदात वाले दिन ही पुलिस […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के दबंग श्रमिक नेता सह माफिया, कपड़ा कारोबारी गोपाल घोष उर्फ बाउ की दिन दहाड़े सरेआम हत्या मामले में एक और हमलावर गौरांग सरकार ने भी बुधवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. गौरांग मुख्य आरोपी अजय सरकार का बाप है. अजय वारदात वाले दिन ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. इधर,वारदात के तीन दिन बाद भी महावीरस्थान के कोराबारियों में दहशत व्याप्त है. अधिकांश दुकानें व गुमटियां बुधवार को भी बंद रही. बाउ की हत्या और उसका सबसे करीबी सागिर्द मोहम्मद मुख्तार पर जानलेवा हमले को लेकर स्थानीय कारोबारी अब भी खुलकर कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन आपस में चुपचाप हमेशा चरचा कर रहे हैं. इस वारदात के बाद कारोबारी भीतर ही भीतर काफी खुश भी हैं.

वहीं, कारोबारी इस बात से भी काफी आतंकित हैं कि कहीं बदले की आग में अब महावीर स्थान गैंगवार में तब्दील न हो जाये. दूसरी ओर वारदात वाले दिन ही पुलिस के हत्थे चढ़े दो हमलावर महिला शर्मिला चौधरी और अजय सरकार से जांच टीम को कई अहम रहस्यों का खुलासा हुआ है. विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार पुलिस को कई अन्य हमलावरों की भी भनक लगी है. प्रायः सभी की शिनाख्त भी कर ली गयी है. लेकिन वारदात के बाद से ही सभी आरोपी अंडरग्राउंड हो चुके हैं. पुलिस हरेक संभावित ठिकानों पर नजर गड़ाये हुए है और लगातार छापामारी भी कर रही है.

मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत से शर्मिला और अजय को रिमांड में लेने के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आलाधिकारी सिलीगुड़ी थाना में दोनों से गहन पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस वारदात के बाद थाना में कुछ ज्यादा ही गहमा-गहमी बढ़ गयी है और आलाधिकारियों का दिन-रात थाने में तांता लगा हुआ है. पुलिस की मानें तो अधिकांश हमलावर शहर के सबसे चर्चित आपराधिक इलाकों में शूमार बागराकोट के लिचू बागान चाकू पट्टी इलाके के ही रहनेवाले हैं. इसलिए सभी हमलावरों की धर-पकड़ और सुरक्षा के मद्देनजर चाकू पट्टी इलाके में 24 घंटे पुलिस पिकैट बैठा दी गयी है. साथ ही पुलिस आलाधिकारी रैफ के जवानों और बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को साथ लेकर व पूरे ताम-झाम के साथ बागराकोट के सभी संवेदनशील इलाकों में गश्ती भी लगा रहे हैं.

पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा का कहना है कि किसी भी हमलावरों को बख्शा नहीं जायेगा. सभी आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. आज एक हमलावर ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि हत्या की वारदात के बाद पुलिस हरेक गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है. महावीरस्थान, टाउन स्टेशन, बागराकोट व टिकियापाड़ा इलाके में 24 घंटे पुलिस गश्त लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें