हिंसा से हुई तृणमूल की जीत
सिलीगुड़ी. पहाड़ सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर नगरपालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा किया. एक जनसभा को संबोधित करने नक्सबाड़ी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता के मौलिक […]
सिलीगुड़ी. पहाड़ सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर नगरपालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा किया. एक जनसभा को संबोधित करने नक्सबाड़ी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता के मौलिक अधिकारों का सीधा हनन हुआ है. तृणमूल ने गणतांत्रिक नहीं बल्कि हिंसा का सहारा लेकर कुछ नगर पालिकाओं पर कब्जा किया है.
फिर भी पहाड़ की तीन नगरपालिका पर तृणमूल की करारी हार हुयी है. कांग्रेस की हार को स्वीकारते हुए श्री चौधरी ने कहा कि तृणमूल के आतंक का सामना कांग्रेस नहीं कर पायी. चुनाव को जीतने के लिये तृणमूल को बमबाजी, दंगा, मारपीट का सहारा लेना पड़ा.
मुख्यमंत्री ने जिस पहाड़ के विकास के लिये वे 15 बोर्ड का गठन किया, उसी पहाड़ वासियों ने उन्हें स्थान नहीं दिया.इसी से जाहिर है कि यदि तृणमूल धांधली नहीं करे तो वह चुनाव नहीं जीत सकती. इस जनसभा को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तथा विधायक शंकर मालाकार एवं अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
