जीटीए का चुनाव होना पक्का नहीं : विमल गुरूंग

दार्जिलिंग: जीटीए का चुनाव होगा, यह पक्का नहीं है. यह कहना है गोजमुमो प्रमुख तथा जीटीए चीफ विमल गुरूंग का. स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में श्री गुरूंग ने पहाड़ की चारों नगरपालिकाओं में विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया. इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्री गुरूंग ने कहा कि गोजमुमो चार में से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 9:10 AM

दार्जिलिंग: जीटीए का चुनाव होगा, यह पक्का नहीं है. यह कहना है गोजमुमो प्रमुख तथा जीटीए चीफ विमल गुरूंग का. स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में श्री गुरूंग ने पहाड़ की चारों नगरपालिकाओं में विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया. इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्री गुरूंग ने कहा कि गोजमुमो चार में से तीन नगरपालिकाओं में बोर्ड गठन करने में सफल हुआ है. मिरिक में हमारी रणनीति में चूक हुई है.

उन्होंने यह भी कहा मिरिक हमारा सबसे छोटा बेटा है और छोटे बेटा घर में सबसे नटखट होता है. तृणमूल मिरिक में बोर्ड गठन करने पर काफी खुश हो रही है, लेकिन ज्यादा खुश होना ठीक नहीं है. वोट का प्रतिशत देखा जाये तो मिरिक नगरपालिका में हमारी पार्टी के निर्दलीय उम्मीदवारों के कारण तृणमूल उम्मीदवारों की जीत हुई है. श्री गुरूंग ने कहा कि मिरिक की जनता सौतेली मां की गोदी में गयी है. पर सौतेले तो सौतेले ही होते हैं. एक दिन असली मां-बाप को वे लोग ढूंढ़ते हुए आयेंगे. लेकिन जन्म देनेवाले मां-बाप को रुलाने वाले जिंदगी में खुश नहीं रहेंगे.

श्री गुरूंग ने कहा कि नगरपालिका चुनाव के बाद अब जीटीए के चुनाव की चर्चा चल रही है. लेकिन जीटीए का चुनाव होगा या नहीं, अभी पक्का नहीं है. मिरिक नगरपालिका में जिस तरह की हार हुई है, उससे हम सब को शिक्षा लेना जरूरी है. लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद शिक्षा नहीं लेने वाले का क्या होगा, इसके बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं.

श्री गुरूंग ने कहा कि दागोपाप के चुनाव में मुझे दो-दो बार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीसरी बार मैंने 26 वोट से जीत हासिल की. तब से मैं जीत पर जीत प्राप्त कर रहा हूं. जब तक गोरखालैंड नहीं बनेगा, तब तक मेरा जीत जारी रहेगी. गोरखालैंड का गठन नहीं होने तक मैं नही मरूंगा. श्री गुरूंग ने कहा कि आगमी 21 मई को कर्सियांग, 22 को दार्जिलिंग और 23 को कालिम्पोंग में विजय उत्सव मनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version