विरोधी पूरे देश में ममता सरकार को कर रहे बदनाम : नासिर
सिलीगुड़ी: विरोधी पूरे देश में ममता सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. भाजपा हो या फिर माकपा दोनों ही जात-पात की राजनीति पर उतर आये हैं. यह देश की लोकतांत्रिक राजनीति पर प्रहार है. यह कहना है तृणमूल कांग्रेस समर्थक अल्पसंख्यक संगठन, एआइएमओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अहमद का. वह शनिवार को […]
सिलीगुड़ी: विरोधी पूरे देश में ममता सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. भाजपा हो या फिर माकपा दोनों ही जात-पात की राजनीति पर उतर आये हैं. यह देश की लोकतांत्रिक राजनीति पर प्रहार है. यह कहना है तृणमूल कांग्रेस समर्थक अल्पसंख्यक संगठन, एआइएमओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अहमद का. वह शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता में मीडिया से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि 34 साल की वाम सरकार ने बंगाल को जो नहीं दिया वह ममता सरकार ने दिया है. मात्र छह साल की सत्ता में ममता सरकार ने बंगाल की छवि बदल दी. इसी से बौखला कर विरोधी अब पूरे देश में ममता की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे देश में मुहिम चलाया जायेगा और बंगाल की ममता रोल मॉडल का पूरे देश में फैलाया जायेगा. इस मुहिम के तहत देश के सभी राज्यों के राजधानियों में जनसभा, सम्मेलन व अन्य कार्यक्रमों के मारफत ममता के कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मुहिम का आगाज 25 मई को कोलकाता से किया जायेगा.
फोटोग्राफर ने आर्थिक सहयोग को ठुकराया
एआइएमओ कार्यकर्ताओं द्वारा सिलीगुड़ी में फोटोग्राफरों पर हमला मामले में पीड़ित फोटोग्राफर रवि भट्टाचार्य ने शनिवार को उसके आर्थिक सहयोग को ठुकरा दिया. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एआइएमओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अहमद ने रवि दा को कैमरा खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग करने की कोशिश की, लेकिन रवि दा ने रकम लेने से साफ इनकार कर दिया. रवि दा कहना है कि उनके दफ्तर ने नया कैमरा दे दिया है इसलिए वे रकम नहीं लेंगे. नासिर अहमद ने घटना के लिए अल्पसंख्यकों की ओर से सभी फोटोग्राफरों से खुद माफी भी मांगी और घटना के लिए अफसोस जताया. विदित हो कि बीते महीने एआइएमओ दार्जिलिंग जिला कमेटी के बैनर तले सिलीगुड़ी में शांति जुलूस निकाला गया था. जुलूस का फोटोग्राफी करने के दौरान कार्यकर्ता भड़क उठे और फोटो जर्नलिस्ट रवि दा समेत अन्य दो फोटोग्राफरों टिंकु सबरवाल व संजीव सूत्रधर उर्फ दोला दा पर हिंसक हमला किया गया. इस हमले में रवि भट्टाचार्य बुरी तरह जख्मी हुए, साथ ही उनके कैमरे को भी तोड़ दिया गया.