विमल गुरूंग के पुत्र अविनाश के खिलाफ प्राथमिकी

दार्जिलिंग. गोजमुमो प्रमुख तथा जीटीए चीफ विमल गुरूंग के पुत्र अविनाश गुरूंग के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन पर शराब पीकर गोरामुमो का झंडा फाड़ने का आरोप लगा है. आरोप है कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दार्जिलिंग नगरपालिका के वार्ड नंबर 25 इलाके में पवन रोड पर अविनाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 7:54 AM

दार्जिलिंग. गोजमुमो प्रमुख तथा जीटीए चीफ विमल गुरूंग के पुत्र अविनाश गुरूंग के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन पर शराब पीकर गोरामुमो का झंडा फाड़ने का आरोप लगा है. आरोप है कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दार्जिलिंग नगरपालिका के वार्ड नंबर 25 इलाके में पवन रोड पर अविनाश गुरूंग ने शराब के नशे में हंगामा किया. उन्होंने गोरामुमो समर्थकों के साथ गाली-गलौज की और गोरामुमो का झंडा भी फाड़ दिया.


अविनाश गुरूंग के खिलाफ गोरामुमो के क्षेत्रीय कार्यकर्ता तथा इसी वार्ड से उम्मीदवार रहे दीपक छेत्री ने शुक्रवार रात को ही प्राथमिकी दर्ज करायी. दीपक छेत्री ने पत्रकारों को बताया कि अविनाश के साथ चार-पांच लोग थे. सभी शराब पीये हुए थे. उन लोगों ने पवन रोड में लगा हमारी पार्टी का झंडा फाड़ दिया. उस वक्त हमारी कई समर्थक भी वहां मौजूद थे.

श्री छेत्री ने कहा कि अविनाश गोजमुमो प्रमुख के पुत्र हैं. उन्हें इस तरह की हरकत करना शोभा नहीं देता. दार्जिलिंग नगरपालिका का चुनाव परिणाम 17 मई को आया. मैं 49 वोटों से हार गया, लेकिन मैंने चुपचाप जनादेश को स्वीकार कर लिया. इसके बावजूद अविनाश गुरूंग ने 17 मई की रात को साउंड बॉक्स लगाकर खूब हंगामा किया और मेरे वार्ड के लोगों को सोने नहीं दिया. इस शोर-शराबे के कारण वार्ड के एक व्यक्ति हृदय रोग से पीड़ित होकर अस्पताल में भरती हैं.इसी वार्ड की निवासी उषा तामांग ने बताया कि शुक्रवार रात को भी अविनाश गुरूंग ने अपने साथियों के साथ नशे में धुत होकर हंगामा किया. वह लोग गोरामुमो समर्थकों को गाली देते हुए पार्टी का झंडा फाड़ रहे थे. विरोध करने पर मुझे धक्का भी दिया गया.


गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने इस तरह का काम करने वाले व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर पहाड़ की शांति व्यवस्था भंग होने की चेतावनी दी है. गोरामुमो के एक प्रतिनिधि दल ने सदर थाना जाकर आरोपी अविनाश गुरूंग की गिरफ्तारी की मांग की.

Next Article

Exit mobile version