शिक्षा का अलख जगा रहा एचएमए
सिलीगुड़ी: हार्डवेयर मर्चेट्स एसोसिएशन (एचएमए) की सिलीगुड़ी इकाई सात वर्षो से बच्चों में सर्व शिक्षा का अलख जगा रहा है.इस मुहिम को बरकरार रखते हुए एचएमए ने इस बार भी जरूरतमंद 50 बच्चों को पाठय़ सामग्री खरीदने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है. यह कहना है एचएमए कीसिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष सत्यनारायण […]
सिलीगुड़ी: हार्डवेयर मर्चेट्स एसोसिएशन (एचएमए) की सिलीगुड़ी इकाई सात वर्षो से बच्चों में सर्व शिक्षा का अलख जगा रहा है.इस मुहिम को बरकरार रखते हुए एचएमए ने इस बार भी जरूरतमंद 50 बच्चों को पाठय़ सामग्री खरीदने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है.
यह कहना है एचएमए कीसिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल का. वह आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन सदस्यों के यहां काम करनेवाले विभिन्न कर्मचारियों के 50 बच्चों को चिह्न्ति किया गया है, जिन्हें 22 मार्च को एचएमए ब्लिडिंग में एक समारोह के दौरान 1,500 रुपये का चेक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जायेगा.
श्री अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर महानंदा पाड़ा स्थित तुलसी प्राथमिक विद्यालय को 25 डेस्क व बेंच प्रदान की जायेगी. एसोसिएशन के महासचिव प्रद्युमन सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल व मीडिया प्रभारी प्रदीप अग्रवाल ने भी संवाददाताओं को संबोधित किया.