ममता के मंत्री अरूप बिश्वास की गाड़ी पर अब भी लालबत्ती, मीडिया से कहा – हमारी सरकार ने नहीं लगायी है रोक
undefined सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूप बिश्वास सोमवार को लालबत्ती लगायी गाड़ी पर नजर आये. इस संबंध में मीडिया से पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर हमारी सरकार ने रोक नहीं लगायी है. मालूम हो कि 19 अप्रैल को केंद्र सरकार ने एक […]
undefined
सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूप बिश्वास सोमवार को लालबत्ती लगायी गाड़ी पर नजर आये. इस संबंध में मीडिया से पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर हमारी सरकार ने रोक नहीं लगायी है. मालूम हो कि 19 अप्रैल को केंद्र सरकार ने एक फैसला लेकर एक मई सेसभी महत्वपूर्ण व्यक्ति के वाहनों पर लालबत्तीलगानेपर प्रतिबंध लगा दिया.केंद्रके अनुसार,इसफैसले के तहत सिर्फ इमरजेंसीवाहनों परहीऐसी बत्ती लगायी जा सकेंगी. केंद्र ने यह फैसला वीआइपी कल्चर खत्म करने के लिए लिया था.
WB Minister uses red beacon on his car, says 'not bound by Centre's orders'
Read @ANI_news story -> https://t.co/znzuMwFP5j pic.twitter.com/afkX4A8286
— ANI Digital (@ani_digital) May 29, 2017
अरूप बिश्वास से पहले कोलकाता के टीपू सुल्तान मसजिद के शाही इमाम मौलाना नूर उर रहमानबरकाती भीप्रतिबंध के बाद अपने वाहन पर लालबत्ती लगाये दिख चुके हैं और उन्होंने भी तबकहा था कि उन्हें यह अधिकार राज्य सरकार से मिली है.उन्होंने कहा थाकियहां सिर्फपश्चिम बंगाल सरकार का आदेश प्रभावी है. हालांकि मामले के तूल पकड़ने व प्राथमिकी दर्ज होने पर उन्होंने अपने वाहन से लाल बत्ती हटा ली.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट ऑथिरिटी भी आज अपने वाहन पर लाल बत्ती लगाये दिखे.
West Bengal: Chairman of Siliguri Jalpaiguri Development Authority (SJDA) is also using red beacon atop his car. pic.twitter.com/diNJJPMRap
— ANI (@ANI) May 29, 2017