लीची बागान में छात्र को लगी गोली, दोस्त हिरासत में
मालदा. दोस्तों के साथ लीची बागान गये एक छात्र को गोली लग गई. सोमवार की रात यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत दक्षिण लक्ष्मीपुर संलग्न काजीग्राम गांव में घटी है. गोली लगने से छात्र मोहम्मद नजीमुल मोमिन (23) बुरी तरह से घायल हो गया. उसका घर काजीग्राम गांव में ही है. गंभीर स्थिति में उसे इलाज […]
मालदा. दोस्तों के साथ लीची बागान गये एक छात्र को गोली लग गई. सोमवार की रात यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत दक्षिण लक्ष्मीपुर संलग्न काजीग्राम गांव में घटी है. गोली लगने से छात्र मोहम्मद नजीमुल मोमिन (23) बुरी तरह से घायल हो गया. उसका घर काजीग्राम गांव में ही है. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने उसके एक दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. मोहम्मद नजीमुल मोमिन बिहार के भागलपुर कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है. छुट्टी में वह घर आया हुआ है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नजीमुल के परिवार का मुख्य कारोबार लीची का है. परिवार वालों ने इस साल भी कई बागान लीज पर लिये हैं. कल रात करीब दस बजे नजीमुल अपने कुछ दोस्तों के साथ लीची बागान में गया हुआ था.
कुछ देर बाद ही वहां से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. नजीमुल के परिवार के लोग भागे-भागे बागान पहुंचे. वहां वह जमीन पर गिरा हुआ था. उसके पेट में गोली लगी है. परिवार वाले उसे पहले सिलमपुर ग्रामीण अस्पताल ले गये, जहां से मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की अनुसार उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. आज मंगलवार को परिवार के लोगों ने कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसके बाद पुलिस ने रोहन शेख नामक नजीमुल के एक दोस्त को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नजीमुल के साथ रोहन बागान गया हुआ था.