शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत
मालदा. पांच वर्षीय एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले स्कूल कर्मचारी विश्जीत दास की सामुहिक धुलाई स्थानीय लोगों ने कर दी. मंगलवार की सुबह यह घटना मालदा शहर के महेशमाटी इलाका स्थित एक गैर सरकारी इंगलिश स्कूल में घटी है. पीड़त छात्रा के अभिभावक सहित स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में […]
मालदा. पांच वर्षीय एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले स्कूल कर्मचारी विश्जीत दास की सामुहिक धुलाई स्थानीय लोगों ने कर दी. मंगलवार की सुबह यह घटना मालदा शहर के महेशमाटी इलाका स्थित एक गैर सरकारी इंगलिश स्कूल में घटी है. पीड़त छात्रा के अभिभावक सहित स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में स्कूल का घेराव कर विरोध जताया. जानकारी मिलते ही इंगलिश बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को भीड़ से बचाया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रूकूल से घर लौटते ही छात्रा बेहोश होकर गिर गयी. बाद में पूछे जाने पर छात्रा ने पूरी घटना अपने परिवार को बतायी. यह सुनकर परिवार वाले काफी उत्तेजित हो गये. सोमवार की रात ही पीड़ित छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने परिवार को बताया कि छात्रा का कई बार शारीरिक शोषण किया जा चुका है.
मंगलवार की सुबह स्कूल खुलते ही पीड़त छात्रा के अभिभावक व स्थानीय लोग पहुंचे और प्रधानाध्यापक का घेराव कर विरोध जताना शुरु किया. आरोपी कर्मचारी विश्वजीत दास को देखते ही छात्रा के अभिभावक सहित अन्य लोग टूट पड़े और बुरी तरह से पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विश्वजीत दास को गिरफ्तार कर लिया और उसकी जान बचायी.
विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुधा वैद्य ने बताया कि घटना के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है. आरोपी विश्वजीत दास के खिलाफ कड़ी कार्यवायी करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गयी है.