मुफ्त में करवायें कैंसर की जांच

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में अगले कुछ दिनों में कैंसर की बीमारी का पता लगाने के लिए विशेष कैम्प की व्यवस्था की जा रही है. आम लोग मुफ्त में इन कैम्पों में अपनी जांच करा सकते हैं. इसके लिए मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) ने बड़े पैमाने पर अभियान की शुरूआत की है. अगले महीने की तीन तारीख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 6:58 AM
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में अगले कुछ दिनों में कैंसर की बीमारी का पता लगाने के लिए विशेष कैम्प की व्यवस्था की जा रही है. आम लोग मुफ्त में इन कैम्पों में अपनी जांच करा सकते हैं. इसके लिए मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) ने बड़े पैमाने पर अभियान की शुरूआत की है. अगले महीने की तीन तारीख से छह तारीख तक सिलीगुड़ी में चार स्थानों पर यह कैम्प लगाया जायेगा. यह जानकारी मायुम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने दी. मंगलवार को वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि मायुम की ओर से देश भर में इस प्रकार के कैम्प लगाये जा रहे हैं. इसके लिए एक विशेष प्रकार की गाड़ी की भी व्यवस्था की गई है. इस गाड़ी में कैंसर की बीमारी का पता करने के लिए तमाम तरह के अत्याधुनिक यंत्र लगाये गये हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों एवं नर्सों की एक विशेष टीम है. इस गाड़ी को असम से रवाना कर दिया गया है और यह कल विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सिलीगुड़ी पहुंचेगी. कल इस मौके पर सिलीगुड़ी में एक विशेष सेमिनार का भी आयोजन किया गया है.

बाघाजतीन क्लब में आयोजित इस सेमिनार में तंबाकू से होने वाली बीमारियों को लेकर आम लोगों को जागरूक किया जायेगा. श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी में चार स्थानों पर तीन से छह जून तक कैंसर डिटेक्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. आम लोग मेडिकल कॉलेज इलाके में अमित अग्रवाल फाउंडेशन, सेवक रोड में श्याम मंदिर, देशबंधुपाड़ा में बंग भवन तथा एसएफ रोड में टाउन प्राइमरी स्कूल में इस कैम्प का लाभ उठा सकते हैं. यदि किसी को कैंसर की बीमारी निकलती है, तो जिला प्रशासन की मदद से उसकी चिकित्सा की भी व्यवस्था की जायेगी.

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि देश भर में आयोजित इस प्रकार के कैंसर डिटेक्शन कैम्प में करीब 52 हजार लोग अपनी जांच करवा चुके हैं. इनमें से 500 कैंसर के मरीज पाये गये. संवाददाता सम्मेलन में निलेश अग्रवाल, नितिन गोयल, ललित जैन तथा अमित सिंहल भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version