विभिन्न मांगों को लेकर निकली रैली
जलपाईगुड़ी. अलीपुरद्वार के बीरपाड़ा में डोलोमाइट से सीमेंट बनाने बनाने की फैक्टरी लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा समर्थित पश्चिम बंग असंगठित कृषि व श्रमिक उन्नयन मोरचा ने बुधवार को जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया. संगठन की ओर से पहले एक रैली निकाली गयी. उसके बाद रैली में शामिल लोग शहर के प्रमुख मार्गों […]
जलपाईगुड़ी. अलीपुरद्वार के बीरपाड़ा में डोलोमाइट से सीमेंट बनाने बनाने की फैक्टरी लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा समर्थित पश्चिम बंग असंगठित कृषि व श्रमिक उन्नयन मोरचा ने बुधवार को जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया.
संगठन की ओर से पहले एक रैली निकाली गयी. उसके बाद रैली में शामिल लोग शहर के प्रमुख मार्गों की परिक्रमा करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे.संगठन के जिला अध्यक्ष रवींद्रनाथ राय ने बताया है कि इस इलाके में कई प्रकार की फैक्टरियों को लगाए जाने की संभावना है. इसी बात की ओर सरकार का ध्यान वहलोग आकृष्ट कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कृषि जमीन को दूसरे कार्यों के लिए बेचने पर रोक लगाने,चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी निर्धारित करने आदि सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 350 रूपये प्रतिदिन करने की मांग की. इस मौके पर संगठन की ओर से वेणुगोपाल राय,मालती सरकार आदि भी उपस्थित थीं.