सिक्किम में भीषण सड़क हादसा, छह पर्यटकों की मौत, दो घायल

सिलीगुड़ी. सिक्किम में एक भीषण सड़क हादसे में जहां चालक सहित छह पर्यटकों की मौत हो गयी वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं. मंगलवार रात करीब दस बजे यह हादसा सिक्किम की राजधानी गंगतोक से पांच किलोमीटर दूर पिंगला में हुआ है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 7:33 AM
सिलीगुड़ी. सिक्किम में एक भीषण सड़क हादसे में जहां चालक सहित छह पर्यटकों की मौत हो गयी वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं. मंगलवार रात करीब दस बजे यह हादसा सिक्किम की राजधानी गंगतोक से पांच किलोमीटर दूर पिंगला में हुआ है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी पर्यटक लाचूंग से गंगतोक अपने होटल लौट रहे थे. रात के समय चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. एसके 02 जे/0124 नंबर की मैक्स गाड़ी में सभी सवार थे.

यह गाड़ी गहरी खाई में गिर गयी. सभी मृतकों की पहचान कर ली गयी है. मरने वालों में दो महिलाएं, तीन बच्चे तथा एक पुरुष शामिल हैं. अस्पताल में घायल दो बच्चों की चिकित्सा चल रही है. पुलिस ने बताया है कि पांच लोगों की मौ मौके पर ही हो गयी जबकि एक पर्यटक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई. पुलिस ने मृतकों के नाम माइकल बाग, बी. सुजाता, सेफाली बाग, शोभन राज बाग बताया है.

ये सभी लोग उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले थे. दो अन्य मृतकों की पहचान जस्मिता दंडपात तथा त्रिपर्णा दंडपात के रुप में की गयी है. इन दोनों का घर ओड़िशा बताया गया है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही सिक्किम पुलिस तथा एनडीआरणएफ की टीम मौके पर पहुंची. सभी शवों को निकाला गया. घायलों को गंगतोक अस्पताल पहुंचाया गया. सिक्किम सरकार के अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया है कि मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी गयी है. इसके अलावा सिक्किम पर्यटन विभाग द्वारा पश्चिम बंगाल तथा ओड़िशा सरकार से संपर्क साधा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version