सिलीगुड़ी महकमा परिषद, ग्राम विकास को लेकर सभाधिपति ‘सर’ ने लगायी क्लास
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र में ग्राम विकास को लेकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति ‘सर’ तापस सरकार ने गुरुवार को हाकिमपाड़ा स्थित प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में एक क्लास लगायी. उनके क्लास में हाजरी देनेवाले सभी प्रखंडों के बीडीओ, ग्राम पंचायतों के प्रधानों और पंचायत सदस्यों को उन्होंने गांवों के विकास की शिक्षा दी. श्री […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र में ग्राम विकास को लेकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति ‘सर’ तापस सरकार ने गुरुवार को हाकिमपाड़ा स्थित प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में एक क्लास लगायी. उनके क्लास में हाजरी देनेवाले सभी प्रखंडों के बीडीओ, ग्राम पंचायतों के प्रधानों और पंचायत सदस्यों को उन्होंने गांवों के विकास की शिक्षा दी.
श्री सरकार ने यह क्लास एक कार्यशाला के मारफत लगायी. उन्होंने क्लास के दौरान गांवों के चहुमुखी विकास के लिए सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मौलिक समस्याओं पर काम करने के लिए विशेष तौर पर जोर दिया.
साथ ही सरकार से मिलनेवाले अनुदानों को सही तरीके से इस्तेमाल करने का निर्देश दिया और इन अनुदानों को लेकर गांवों की आमसभा में विस्तृत बजट पेश करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने गांवों के विकास कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट हमेशा सिलीगुड़ी महकमा परिषद को देने का भी आदेश दिया.