सभी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित,अब नामांकन का टेंशन
सिलीगुड़ी: 12वीं पास करने के बाद सिलीगुड़ी के छात्र स्नातक की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों की ओर रुख करने लगे हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले में इस वर्ष दार्जिलिंग जिले में उच्च माध्यमिक पास करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है. दूसरी ओर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत डिग्री कॉलेजो में […]
सिलीगुड़ी: 12वीं पास करने के बाद सिलीगुड़ी के छात्र स्नातक की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों की ओर रुख करने लगे हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले में इस वर्ष दार्जिलिंग जिले में उच्च माध्यमिक पास करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है. दूसरी ओर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत डिग्री कॉलेजो में सीटों की संख्या इस बार भी नहीं बढ़ायी गयी है. सिलीगुड़ी व आस-पास के कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया 5 जून से शुरु होगी. सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार व कूचबिहार जिले के कॉलेजों में भी 5 जून से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरु होगी.
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, आइएसइ व सीबीएसइ बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं. अब सभी विद्यार्थी डिग्री कॉलेजों में नामांकन के लिये दौड़-भाग करने लगे हैं. शहर के कुछ अव्वल विद्यार्थी कोलकाता के यादवपुर, शांति निकेतन व अन्य राज्यों के कॉलेजों में दाखिला लेने का मन बना चुके हैं दक्षिण भारत के राज्य इनकी पहली प्राथमिकता है. वहीं कुछ छात्र पड़ोसी राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम आदि के कॉलेजों में नामांकन कराने की तैयारी में हैं.
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पूरे राज्य में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में इस वर्ष कुल 1 लाख 41 हजार 932 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 78.31 प्रतिशत अर्थात 1 लाख 11 हजार 151 उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पूरे उत्तर बंगाल में समग्र रुप से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या में थोड़ी वृद्धि हुयी है. जबकि मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिले में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या में कमी आयी है. दार्जिलिंग जिले की बात की जाये तो इस वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 82.74 प्रतिशत विद्यार्थियों उत्तीर्ण हुए हैं. जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.95 प्रतिशत अधिक है. दार्जिलिंग के अलावा, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार के साथ पहाड़ पर भी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इसके अतिरिक्त सीबीएसइ व आइएसइ बोर्ड से पास विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ी है.
सिलीगुड़ी व आसपास कुल कॉलेजों की संख्या है 50, पर कॉलेजों में नहीं बढ़ी है सीटों की संख्या : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत सिलीगुड़ी व आस-पास कुल 50 कॉलेज हैं. किसी भी कॉलेज में सीटों की संख्या नहीं बढ़ी है. जाहिर है पहले नामचीन कॉलेजों में नामांकन का दवाब बढ़ेगा. अगले पांच जून से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरु करने का निर्देश विश्वविद्यालय ने प्रत्येक कॉलेज प्रबंधन को दे दिया है. निर्देश के मुताबिक सभी कॉलेजों को 4 अगस्त तक ऑनर्स व 17 अगस्त तक पास कोर्स की नामांकन प्रक्रिया समाप्त करनी होगी. सात अग्स्त से ऑनर्स व 21 अगस्त से पास कोर्स की कक्षा शुरु करने का निर्देश भी दिया गया है. 5 जून से लेकर 15 जून की रात 12 बजे तक नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. 4 जून की रात 12 बजे से सभी कॉलेजों की वेबसाईट पर नामांकन ऑपश्न खोल दिया जायेगा. 16 जून तक आवेदक ई-चालान के जरिए नामांकन शुल्क बैंक में जमा करा सकते हैं. 20 व 21 जून तक सभी कॉलेजों को ऑनर्स के प्रथम चरण की मेधा तालिका प्रकाशित करनी होगी. इसके बाद काउंसिलिंग के माध्यम से छात्रों का नामांकन होगा. ऑनर्स की नामांकन प्रक्रिया समाप्त करने के बाद 4 अगस्त के भीतर पास कोर्स की नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त करानी होगी. सीट ना बढ़ाने से इस बार भी नामांकन को लेकर कॉलेज प्रबंधन दवाब में हैं. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से सीटों की संख्या नहीं बढ़ायी जा रही है. प्रत्येक वर्ष नामांकन को लेकर काफी दवाब झेलना पड़ता है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं. फलस्वरुप इस बार भी नामांकन का काफी दवाब होगा.
उत्तर बंगाल में अन्य स्थानों पर भी भरती शुरू
दूसरी तरफ अलीपुरद्वार व कूचबिहार जिले के कॉलेजों में नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित की गयी है. यहां के कॉलेजों में भी सीटों संख्या नहीं बढ़ायी गयी है. इससे विद्यार्थी दिशाहीन हो रहे हैं. अधिक नंबर वाले किसी भी कॉलेज की मेधा सूची में स्थान बना लेते हैं. मध्यम व निम्न अंक पाने वाले विद्यार्थी कालेजों का चक्कर काटते रहते हैं. बीते वर्ष का बुरा हाल देखकर इस बार सिलीगुड़ी शहर के कई छात्र बिहार व उत्तर प्रदेश के कॉलेजों मे नामांकन कराने का मन बना चुके हैं. ऐसे विद्यार्थियों का कहना है कि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेजों में नामांकन के लिये बेकार में अपना समय नष्ट ही नहीं करेगें.
क्या कहते हैं वाइस चांसलर : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सोमनाथ घोष ने बताया कि राज्य शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों में सीट बढ़ाने का कोई निर्देश नहीं मिला है. हाल ही में सभी कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक की गयी थी. उसी में नामांकन प्रक्रिया की घोषणा कर दी गयी.