दार्जिलिंग: ममता बनर्जी को काला झंडा दिखाया तो खैर नहीं
दार्जिलिंग : गोजमुमो ने यदि तृणमूल सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहाड़ दौरे के दौराना काला झंडा दिखाने की कोशिश की तो विमल गुरंग को भी इस प्रकार की परिस्थियों का सामना करना पड़ेगा. वह जहां भी जायेंगे तृणमूल समर्थक उनको काले झंडे दिखायेंगे. गोजमुमो को कुछ इसी अंदाज में हिल तृणमूल […]
दार्जिलिंग : गोजमुमो ने यदि तृणमूल सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहाड़ दौरे के दौराना काला झंडा दिखाने की कोशिश की तो विमल गुरंग को भी इस प्रकार की परिस्थियों का सामना करना पड़ेगा.
वह जहां भी जायेंगे तृणमूल समर्थक उनको काले झंडे दिखायेंगे. गोजमुमो को कुछ इसी अंदाज में हिल तृणमूल अध्यक्ष राजेन मुखिया ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि 5 जून की शाम मुख्यमंत्री पहाड़ आ रही हैं.
यदि मोरचा के लोगों ने उनको काले झंडे दिखाने की कोशिश की तो वह सभी भी चुप नहीं रहेंगे. जीटीए चीफ विमल गुरूंग जहां भी आयेंगे या जायेंगे उनका स्वागत काले झंडे से होगा.उन्होंने यह भी कहा कि बांग्ला भाषा को लेकर पहाड़ के लोगों को बरगलाया जा रहा है. राज्य सरकार ने पहाड़ पर बांग्ला भाषा को अनिवार्य नहीं किया है.