दुर्घटना:जिला प्रशासन ने शुरू की बड़ी पहल
रायगंज. जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत जिले से गुजरने वाली विभिन्न सड़कों पर वाहनों की गति सीमा नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया है. जिला अधिकारी आयशा रानी द्वारा निर्देश जारी होने के बाद ही इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है.पहले […]
रायगंज. जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत जिले से गुजरने वाली विभिन्न सड़कों पर वाहनों की गति सीमा नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया है. जिला अधिकारी आयशा रानी द्वारा निर्देश जारी होने के बाद ही इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है.पहले एक महीने तक इस निमय मो प्रायोगिक तौर पर लागू किया जायेगा. विभिन्न स्थानो राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित संबंधी बोर्ड लगाए जायेंगे. उसके बाद भी यदि किसी ने तेज गति से वाहन चलायी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाइ की जायेगी. दूसरी ओर एनएचएआइ को इस संबंध में कोई जानकारी ही नहीं है.
जिला पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर दिनाजपुर जिले में 34 तथा 31 नंबर मिलाकर कुल 190 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग है. इन राजमार्गो पर रायगंज,दालखोला,करणदिघी,इटाहार,चोपड़ा आदि शहर है. इन शहरों के बीच से यह सड़कें निकली हुयी है. कोई बायपास की व्यवस्था नहीं है. तमाम बड़े सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय,स्कूल आदि सड़क किनारे ही बने हुए है. सड़क के पास ही बाजारें भी लगती है.इसके परिणामस्वरूप इन स्थानों पर सड़क दुर्घटना आम है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल जनवरी में 44,फरवरी में 42 दुर्घटनाएं हुयी थी. इसके अलावा इस साल करीब 200 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. पुलिस इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बार-बार ट्राफिक जागरूकता अभियान चलाती है. उसके बाद भी दुर्घटनाएं हो रही है.पुलिस ने इस दिशा में पहल करने के की मांग जिला प्रशासन से की थी. उसके बाद ही जिला अधिकारी ने गति सीमा नियंत्रित करने संबंधी निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के अनुसार विभिन्न स्थानों पर गति सीमा नियंत्रण संबंधी बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं.
क्या कहती हैं जिला अधिकारी
जिला अधिकारी आयशा रानी ने कहा है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह नियम लागू किया गया है. जरूरत होने पर समय सीमा और बढ़ा दी जायेगी.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार भरत राठौर ने भी कहा है कि दुर्घटना प्रभावित सड़कों की पहचान कर ली गयी है. वहीं गति सीमा से संबंधित बोर्ड लगाए जा रहे हैं. वाहन चालकों को भी चेतावनी दी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस इन सड़कों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग करेगी.