असम जायेगी वन विभाग की टीम

जलपाईगुड़ी: कुछ महीने पहले गोरूमारा जंगल में गेंडे के दो शव बरामद होने के बाद इस मामले की जांच में जुटी वन विभाग की टीम असम जा रही है. वहां असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक कुख्यात तस्कर को वन विभाग की टीम अपने कब्जे में लेने की कोशिश करेगी. फिलहाल मणिपुर का रहने वाला लियोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 9:13 AM
जलपाईगुड़ी: कुछ महीने पहले गोरूमारा जंगल में गेंडे के दो शव बरामद होने के बाद इस मामले की जांच में जुटी वन विभाग की टीम असम जा रही है. वहां असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक कुख्यात तस्कर को वन विभाग की टीम अपने कब्जे में लेने की कोशिश करेगी. फिलहाल मणिपुर का रहने वाला लियोन नामक यह तस्कर असम के नलबाड़ी जेल में बंद है.

यहां उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले दो गेंडे के शव बरामद होने से वन विभाग में खलबली मच गई थी. दोनों गेंडे के सींग गायब थे. उसके बाद ही यह स्पष्ट हो गया था कि तस्करों ने गेंडे की हत्या कर दी और सींग अपने साथ ले गये. तब से ही इस मामले की जांच चल रही है. जांच के लिए राज्य वन विभाग के कई आला अधिकारी डुवार्स भी आये. इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

जांच के क्रम में तब एक नया मोड़ आ गया जब 14 अप्रैल को असम के नलबाड़ी इलाके में एक सड़क दुर्घटना हुई. इसमें तीन लोग मारे गये और एक व्यक्ति घायल हो गया था. पुलिस ने जब उस वाहन की जांच की तो उसमें से गेंडे के दो सींग बरामद किया गया. घायल व्यक्ति को भी इलाज के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ और जांच के बाद पता चला कि उसका नाम लियोन दिनमुयान है और वह मणिपुर के चुचन का रहने वाला है. वह वन्य जीवों का कुख्यात तस्कर है. इस आशय की जानकारी पश्चिम बंगाल पुलिस और वन विभाग को भी गई. उसके बाद ही वन विभाग की टीम उसे अपने कब्जे में लेने के लिए असम रवाना हो गयी है. वन विभाग सूत्रों ने बताया कि लियोन को रिमांड पर लेकर टीम यहां आयेगी. उससे पूछताछ के बाद स्थानीय कई तस्करों के नाम का खुलासा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version