19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देव को जान से मारने की धमकी, सिलीगुड़ी साइबर थाने में दर्ज करायी शिकायत

पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री सह डाबग्राम- फूलबारी के तृणमूल विधायक गौतम देव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है.

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री सह डाबग्राम- फूलबारी के तृणमूल विधायक गौतम देव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. शुक्रवार को डाबग्राम- फूलबारी के कानकाटा मोड़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि गत 25 मई की रात 11 से दो बजे के बीच किसी ने उन्हें अलग-अलग नंबर से 3 बार फोन किया. तीनों बार फोन पर युवक ने उनसे अभद्र भाषा में बात की. साथ ही युवक उन्हें डरने की बात कह रहा था. इतना ही नहीं उसने जान से मारने की धमकी भी दी. गौतम देव ने बताया कि इस घटना के दूसरे ही दिन उन्होंने सिलीगुड़ी साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

Also Read: मुश्किल घड़ी में लोग कर रहे राजनीति, फिर भी बंगाल की होगी जीत, ममता बनर्जी ने कही यह बात

इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस (वेस्ट जोन) के डीसीपी डॉ कुंवर भूषण सिंह ने बताया कि वीपीएन नंबर बनाकर मंत्री को अलग-अलग 3 कॉल्स किये गये थे. तीनों नंबर ही फर्जी थे. इस घटना के बाद मंत्री ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने उक्त नंबरों को सर्विलांस पर रखा है. मामले की छानबीन चल रही है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें