फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार, 6 युवक- युवतियां समेत 8 लोग गिरफ्तार

शास्त्रीनगर इलाके में स्थित एक फ्लैट में देह व्यापार का खुलासा हुआ है. भक्तिनगर थाने की पुलिस ने मौके से 3 युवक और 3 युवतियों समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें फ्लैट के मालिक पति- पत्नी भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2020 8:42 PM

सिलीगुड़ी : शास्त्रीनगर इलाके में स्थित एक फ्लैट में देह व्यापार का खुलासा हुआ है. भक्तिनगर थाने की पुलिस ने मौके से 3 युवक और 3 युवतियों समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें फ्लैट के मालिक पति- पत्नी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि तीनों युवतियों की मदद से पति- पत्नी अपने फ्लैट में लंबे समय से देह व्यापार चला रहे थे. सोमवार (15 जून, 2020) को पुलिस ने सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया.

जानकारी के अनुसार, रविवार (14 जून, 2020) को भक्तिनगर थाने की पुलिस को खबर मिली कि वार्ड-41 के शास्त्रीनगर स्थित एक फ्लैट में सौरभ दे और उसकी पत्नी देह व्यापार चला रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने उक्त फ्लैट में छापेमारी की. मौके से पुलिस ने नंदलाल अग्रवाल, सज्जन सिंह, अरविंद कुमार शर्मा को युवतियों के साथ अापत्तिजनक स्थिति में पकड़ा.

इस छापेमारी में पुलिस ने फ्लैट मालिक सौरभ और उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक हिमाचल प्रदेश, बिहार और राजस्थान के निवासी हैं, जबकि युवतियां दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों की रहनेवाली बतायी गयीं.

Also Read: बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता की पार्टी टीएमसी में अंदरूनी कलह, बढ़ रहा असंतोष

इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस (जोन-1) के एसीपी सपन सरकार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब भक्तिनगर थाने की पुलिस ने उक्त फ्लैट में छापा मारा, तो देह व्यापार का खुलासा हुअा. पुलिस ने 3 युवक और 3 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. देह व्यापार संचालन के आरोप में फ्लैट के मालिक पति-पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि शहर में फ्लैट किराये पर लेकर देह व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. आये दिन पुलिस छापेमारी भी करती है. इसके बावजूद यह धंधा जारी है. गत एक सप्ताह के भीतर सिलीगुड़ी में देह व्यापार का यह दूसरा मामला सामने आया है. 8 जून,2020 को भी पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस ने विधान मार्केट के एक लॉज से 3 युवतियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version