Loading election data...

महावीर स्थान बाजार में लगी आग, 7 दुकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान, पर्यटन मंत्री ने घटनास्थल का लिया जायजा

सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत महावीर स्थान बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में 7 दुकान पूरी तरह खाक हो गया. वहीं, एक दुकान को आंशिक क्षति पहुंची है. यह घटना मंगलवार (02.06.2020) सुबह घटी. इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2020 7:44 PM
an image

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत महावीर स्थान बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में 7 दुकान पूरी तरह खाक हो गया. वहीं, एक दुकान को आंशिक क्षति पहुंची है. यह घटना मंगलवार (02.06.2020) सुबह घटी. इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. जानकारी मिलते ही 3 दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया. शॉट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. अाग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव मौके पर पहुंचे.

मंगलवार (02.06.2020) की सुबह महावीर स्थान बाजार के दुकानों में आग लग गयी. देखते ही देखते 7 दुकान जलकर राख हो गये. जो दुकान आग की भेंट चढ़ गये उसमें एक स्टेशनरी दुकान, एक दूध- दही की दुकान, एक होम अंप्लायसेंज सहित 4 झाड़ू की दुकान है. इस घटना में करीब छह लाख रुपये का सामान बर्बाद होने का अनुमान है.

Also Read: इंदौर से 1300 यात्रियों को लेकर बंगाल रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, भाजपा ने सीएम ममता पर किया पलटवार

अगलगी की खबर मिलते सिलीगुड़ी दमकल विभाग का तीन इंजन मौके पर पहुंचा. दमकलकर्मियों ने तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जतायी है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले एक स्टेशनरी दुकान में लगी थी. आग की तेज इतनी थी कि पास के झाड़ू दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्वास्तिक साहा ने बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास पहले स्टेशनरी दुकान में आग लगी. देखते ही देखते आग की लपटों ने आसपास के दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

Also Read: Lockdown 5.0 /Unlock 1 : बंगाल की सड़कों पर चहलपहल बढ़ी, पर लोग सोशल डिस्टैंसिंग का नहीं रख रहे हैं ध्यान

उन्होंने बताया कि इस घटना में कुल 7 दुकानों को नुकसान हुआ है. पहले दमकल का दो इंजन मौके पर पहुंचा, लेकिन हालात बेकाबू होता देख एक और इंजन मंगाया गया. करीब तीन घंटे के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका.

इधर, अगलगी की खबर पाकर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित दुकान मालिकों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए गौतम देव ने कहा कि यह हृदय विदारक घटना है. लॉकडाउन में दो महीना बंद रहने के बाद दुकानें खुलनी शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से बात कर दुकान मालिकों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

Posted By : Samir ranjan.

Exit mobile version