सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा कल यानी गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. पूरे राज्य के साथ ही सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र में भी शांति और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है. हरेक परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर भी विशेष निगरानी बरती जायेगी. हरेक परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन का स्क्रैनिंग किया जायेगा. साथ ही विडियों कैमरा भी किया जायेगा.
इसके अलावा भी कई परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. परीक्षा चलने तक सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे तक 144 धारा लागू रहेगी. साथ ही इस दौरान जेरॉक्स की दुकानें भी बंद रहेगी. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को आने-जाने में कोई तकलीफ न हो इसके लिए भी प्रशासन द्वारा सिटी ऑटो, टोटो आदि पर स्टिकर लगाकर चिह्नित किया गया है. साथ ही जाम मुक्त रखने के लिए ट्रॉफिक पुलिस को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है.