जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के सहायक अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव, सिलीगुड़ी में दो नये मामले
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के सहायक अधीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बताया जा रहा है कि 21 मई को उनका स्वाब सैंपल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वीआरडी लैब में भेजा गया था. रिपोर्ट आने में देरी को देखते हुए 23 मई को जलपाईगुड़ी एसएआरआई अस्पताल में ट्रु-नेट मशीन की मदद से उनका स्वाब टेस्ट किया गया. वहां से रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर वे व्यक्तिगत काम के सिलसिले में कोलकाता चले गये.
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के सहायक अधीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बताया जा रहा है कि 21 मई को उनका स्वाब सैंपल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वीआरडी लैब में भेजा गया था. रिपोर्ट आने में देरी को देखते हुए 23 मई को जलपाईगुड़ी एसएआरआई अस्पताल में ट्रु-नेट मशीन की मदद से उनका स्वाब टेस्ट किया गया. वहां से रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर वे व्यक्तिगत काम के सिलसिले में कोलकाता चले गये.
इधर, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) से रविवार को जारी रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया. दोनों रिपोर्ट में अंतर से स्वास्थ्य अधिकारी कुछ भी तय नहीं कर पा रहे थे. इस बीच सहायक अधीक्षक सोमवार को कोलकाता से लौटे, लेकिन अस्पताल में उनके कार्यालय को बंद रखा गया.
जिला अस्पताल के अधीक्षक गयाराम नस्कर ने कहा कि वीआरडी लैब की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि ट्रु-नेट की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. एहतियात के तौर पर फिलहाल कार्यालय को बंद रखा गया है. सैनिटाइज करने के बाद उसे खोला जायेगा. सहायक अधीक्षक को अलग वार्ड में भर्ती कर उनका फिर से स्वाब टेस्ट किया जायेगा.
नक्सलबाड़ी में फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला अंतर्गत सिलीगुड़ी महकमा के विभिन्न इलाके से सोमवार को कोरोना के पांच नये मामले सामने आये हैं. दार्जिलिंग जिला के डीएम एस पुणवल्लम ने बताया कि नक्सलबाड़ी में फिर कोरोना के दो मरीज मिले हैं. प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि ये दोनों अटल चाय बगान में कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आये होंगे.
जबकि बतासी कोरेंटिन सेंटर के दो सफाईकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं फांसीदेवा ब्लॉक में भी एक कोरोना मरीज पाया गया है. उन्होंने बताया कि ये भी मुंबई से इलाज कराकर लौटी कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आया होगा. फिलहाल इन सभी को माटीगाड़ा के कोविड अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.