Loading election data...

कालाबाजारी का एक लाख थ्री लेयर सर्जिकल मास्क बरामद, आरोपी कारोबारी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के (Siliguri Police Station) खालपाड़ा स्थित मारडा बिल्डिंग व एसपी मुखर्जी रोड के मारूति अपार्टमेट में छापेमारी अभियान चला कर एक लाख पीस थ्री लेयर सर्जिकल मास्क (Three Layer Surgical Mask) जब्त किया. इस मामले में कारोबारी प्रवीण मित्तल को गिरफ्तार किया गया.

By Panchayatnama | April 19, 2020 8:43 PM

जितेन्द्र पांडेय

सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र के (Siliguri Police Station) खालपाड़ा स्थित मारडा बिल्डिंग व एसपी मुखर्जी रोड के मारूति अपार्टमेट में छापेमारी अभियान चला कर एक लाख पीस थ्री लेयर सर्जिकल मास्क (Three Layer Surgical Mask) जब्त किया. इस मामले में कारोबारी प्रवीण मित्तल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को रविवार को अदालत (Court) में पेश किया गया, जहां अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर तीन दिन के पुलिस रिमांड (Police remand) पर भेज दिया. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर छापेमारी अभियान का नेतृत्व डीसीपी ईस्ट जोन नीमा नोर्बे भूटिया व एसीपी विदित राज बुंदेश ने किया.

Also Read: कोरोना के खिलाफ जंग में एनएफ रेलवे की पहल, कर्मचारियों के लिए बनाया सैनिटाइजेशन गेट

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब्त मास्क की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी है. दूसरी ओर, पुलिस द्वारा कि गयी पूछताछ में आरोपी कारोबारी प्रवीण मित्तल से पता चला है कि वे पहले बैग का कारोबार करते थे. मेडिकल सामान के कारोबार से इनका कोई नाता नहीं रहा है. उसने स्वीकार किया कि उक्त जब्त मास्क कालाबाजारी (Mask black marketing) के तहत बेचने के लिए रखा हुआ था. पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि आखिर बड़े पैमाने पर मास्क कहां से लाया गया था. हालांकि, पुलिस को सिलीगुड़ी में और भी कई जगहों से मास्क के कालाबाजारी होने का सुराग मिला है.

सरकार ने थ्री लेयर सर्जिकल मास्क (Three Layer Surgical Mask), एन 95 मास्क (N 95 Mask) व सैनेटाइजर (Sanitizer) को अनिवार्य वस्तुओं (Essential goods) की सूची में शामिल किया है. दोनों चीजें जून 2020 तक इस सूची में रहेगी. नियमानुसार टू लेयर मास्क खुदरा में 200 व स्टॉकिस्ट 3000, थ्री लेयर मास्क खुदरा में 200 व स्टॉकिस्ट 3000, एन-95 मास्क खुदरा 100 व स्टॉकिस्ट 1000 ही रख सकते हैं.

Also Read: ‘देश में नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन में सख्‍ती के लिए उतारी जाए सेना’

कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के डर से इन चीजों की मांग काफी बढ़ गयी है. कई जगहों से इसकी कालाबाजारी होने की खबर आ रही है. इसपर रोक लगाने के लिए सरकार ने इन वस्तुओं को अनिवार्य सूची में शामिल कर दिया है. सिलीगुड़ी में थ्री लेयर मास्क की कालाबाजारी कर 120 से 240 रूपये तक बेचने की जानकारी मिल रही है. ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी चला कर कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों को दबोचने का काम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version