बालुरघाट : शादी कार्यक्रम में जा रहे पिकअप वैन के साथ चावल लदे ट्रक के धक्के में लगभग 20 लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. पिकअप वैन पूरी तरह से टूट-फूट गया है. घटना गंगारामपुर थाना के फुलबाड़ी महेंद्र इलाके में हुई है. खबर पाकर गंगारामपुर थाना से विशाल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि आदिवासी समुदाय के शादी के कार्यक्रम में पिकअप वैन में लगभग 20 लोग परिराम से गंगारामपुर की ओर जा रहे थे. पिकअप वैन ने फुलबाड़ी महेंद्र इलाके में पहले एक बाइक को धक्का मारा. फिर 100 मीटर दूर जाकर एक चावल लदे ट्रक को सामने से धक्का मार दिया. धक्के से पिकअप वैन बुरी तरह से टूट-फूट गया है. पिकअप वैन में सवार 20 लोग जख्मी हुए हैं.
इनमें ज्यादातर महिलाएं व बच्चे थे. स्थानीय लोगों ने तत्परता के साथ जख्मियों को बालुरघाट सदर व गंगारामपुर महकमा अस्पताल में भेजवाया. जख्मी में पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध किया. बाद में पुलिस ने स्थिति को सामान्य किया. मामले की छानबीन गंगारामपुर थाना पुलिस कर रही है.