80 हजार की चांदी जब्त, तस्कर गिरफ्तार

बांग्लादेश सीमा से चांदी के जेवरात के बीएसएफ जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अल्तमुन शेख है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:38 AM

कोलकाता. बांग्लादेश सीमा से चांदी के जेवरात के बीएसएफ जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अल्तमुन शेख है. 112 नंबर बटालियन के जवानों ने संदेह के आधार पर हकीमपुर (उत्तरपाड़ा) निवासी अल्तमुन शेख को चांदी के आभूषणों के साथ पकड़ा. वह आभूषण को अपनी ई-स्कूटी की डिक्की में छिपाकर भारत से बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश कर रहा था. जब्त आभूषणों का कुल वजन 1.08 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 79 हजार 150 रुपये बतायी जा रही है. पूछताछ में अल्तमुन शेख ने बताया कि राजू और फिरोज नामक दो लोगों ने उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी ले ली और उसकी सीट के नीचे चांदी के गहने छिपा दिये. दोनों से स्कूटी वापस लेने के बाद वह अपने घर लौट रहा था, तभी बीएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया. उसे हिरासत में लिया गया है. उसके पास से जब्त आभूषण तेंतुलिया सीमा चौकी के पास कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version