सिंगूर की नेहा बाग ने दुबई में जीती ””चैंपियन ऑफ चैंपियंस”” की ट्रॉफी

सिंगुर के बेराबेरी गांव की नेहा बाग ने दुबई में आयोजित थर्ड एशियन योगासन स्पोर्ट्स कप-2024 में 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' ट्रॉफी जीत कर गांव का नाम रोशन किया है. नेहा ने चार श्रेणियों में स्वर्ण पदक भी जीती है.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 1:53 AM

प्रतिनिधि, हुगली

जिले के सिंगुर के बेराबेरी गांव की नेहा बाग ने दुबई में आयोजित थर्ड एशियन योगासन स्पोर्ट्स कप-2024 में ””चैंपियन ऑफ चैंपियंस”” ट्रॉफी जीत कर गांव का नाम रोशन किया है. नेहा ने चार श्रेणियों में स्वर्ण पदक भी जीती है. मंगलवार सुबह जब नेहा दुबई से लौटी, तो गांववासियों ने उसे माला पहना कर स्वागत किया. सिंगूर के कमारकुंडू रेलवे स्टेशन से राष्ट्रीय ध्वज और बैंड-बाजे के साथ एक शोभायात्रा निकाल कर नेहा को गांव लाया गया. नेहा की इस सफलता से गांव वाले काफी खुश हैं. इस प्रतियोगिता में इराक, ईरान, वियतनाम, हांगकांग, मलयेशिया सहित 10 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भारत के विभिन्न राज्यों से 23 प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इससे पहले, 2022 में नेहा बाग ने थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित दूसरी एशियन योगासन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीती थी. 2023 में हरियाणा में आयोजित तीसरी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वह चार स्वर्ण पदक जीती और फर्स्ट रनर-अप रही.

उसी वर्ष, बैंकॉक में आयोजित चैंपियंस टूर्नामेंट में उसने तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीती थी. दुबई में इस वर्ष की सफलता के बाद, नेहा का अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना है. नेहा की सफलता के पीछे उसकी मां का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने हर कदम पर उसका साथ दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version