कलकत्ता विश्वविद्यालय में तनाव की स्थिति बरकरार
कलकत्ता विश्वविद्यालय में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है
कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. अंतरिम कुलपति शांता दत्ता दे को तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के समर्थकों ने फिर से घेर लिया. उनकी कार को यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसने नहीं दिया. काफी प्रतीक्षा करने के बाद उन्हें वापस जाना पड़ा. छात्रों की इस हरकत से विश्वविद्यालय के अधिकारी काफी तनाव में हैं. बता दें कि टीएमसीपी ने पिछले शुक्रवार को परिसर में ताला लगाने के बाद अंतरिम कुलपति को विश्वविद्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया था. अपराह्न करीब तीन बजे जब वीसी प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले गेट से प्रवेश करना चाह रही थीं, तो तृणमूल छात्र परिषद के कुछ समर्थक उनकी कार के सामने लेट गये. उनको अंदर जाने से रोकते रहे. मंगलवार को भी यही स्थिति देखी गयी. उधर, अंतरिम कुलपति ने कहा, “मैंने लालबाजार और जोड़ासांको पुलिस स्टेशन को सारी जानकारी दी है. पुलिस आयी भी, तो पूरी तरह निष्क्रिय थी. मुझे उनसे कोई मदद नहीं मिली. ”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है