सिउड़ी : गैरेज में आग से जल गयी दो बाइक
रविवार रात आग लगने की सूचना पाकर दमकलकर्मी एक इंजन के साथ वहां पहुंचे और आग बुझायी.
बीरभूम. जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के पारुलिया मोड़ के पास गैरेज में आग लगने से वहां दो बाइक व अन्य सामान जल गये. रविवार रात आग लगने की सूचना पाकर दमकलकर्मी एक इंजन के साथ वहां पहुंचे और आग बुझायी. गैरेज मालिक ने थाने में शिकायत की है कि यह आग लगी नहीं, बल्कि किसी ने जानबूझ कर लगायी है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है