Bengal Crime News : अरियादह के क्लब में युवती की बेरहमी से पिटाई वाले वायरल वीडियो के मामले में छह गिरफ्तार
Bengal Crime News : प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि यह वीडियो मार्च 2021 का है. आरोपियों में जयंत सिंह और उनके समर्थक हैं. एक चोरी के मामले में एक युवक और एक युवती दो लोगों को पकड़ कर क्लब में लाकर पिटाई की गयी थी, उसी में युवती की पिटाई की वीडियो वायरल हुआ है.
Bengal Crime News : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी के आरियादह के तालतला एक क्लब के अंदर एक युवती को बेरहमी से लोगों के एक समूह द्वारा पीटे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद ही पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी आलोक राजोरिया ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस मामले में वीडियो में आठ लोगों की पहचान की गयी है, जिसमें छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को सभी को कोर्ट में पेशी किया गया. अदालत ने छह लोगों को ही 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
जयंत समेत छह लोगों को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तार छह लोगों के नाम जयंत सिंह, सैकत मान्ना, सुदीप साहा, सुभाष बेरा, अभिषेक बर्मन और सुमन दे है. सीपी श्री राजोरिया ने बताया कि छह लोगों में जयंत, सैकत और सुदीप तीनों हालही में अरियादह में मां-बेटे की पिटाई के मामले में गिरफ्तार हुए थे. तीनों न्यायिक हिरासत में थे. बुधवार को उन तीनों की पेशी थी, जिसमें पुलिस ने जयंत समेत तीनों को सुन अरेस्ट के लिए आवेदन कर कोर्ट में पेश किया गया. बाकी अन्य तीनों में सुभाष और अभिषेक को मंगलवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद फिर सुमन दे को गिरफ्तार किया गया. कुल छह लोगों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को 16 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.
पुलिस को पता चला है कि यह वीडियो मार्च 2021 का है
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि यह वीडियो मार्च 2021 का है. आरोपियों में जयंत सिंह और उनके समर्थक हैं. एक चोरी के मामले में एक युवक और एक युवती दो लोगों को पकड़ कर क्लब में लाकर पिटाई की गयी थी, उसी में युवती की पिटाई की वीडियो वायरल हुआ है. बाकी और दो वायरल हुए वीडियो के मामले में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. स्वत: संज्ञान लेते हुए दो मामले भी दर्ज किये गये हैं और आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.