20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले के लिए छह और स्पेशल ट्रेनें

श्रावणी मेले के दौरान जयनगर और आसनसोल, रक्सौल तथा देवघर, गया और मधुपुर, पटना और मधुपुर, सरायगढ़ एवं देवघर तथा गोरखपुर एवं देवघर के बीच छह और स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी.

आसनसोल.

श्रावणी मेले के दौरान जयनगर और आसनसोल, रक्सौल तथा देवघर, गया और मधुपुर, पटना और मधुपुर, सरायगढ़ एवं देवघर तथा गोरखपुर एवं देवघर के बीच छह और स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. 05597 जयनगर-आसनसोल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 23 जुलाई और 20 अगस्त के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को (13 ट्रिप) जयनगर से रात 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी तथा 05598 आसनसोल-जयनगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई और 21 अगस्त के बीच प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को (13 ट्रिप) दोपहर एक बजे आसनसोल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04:20 बजे जयनगर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में सिमुलतला, जसीडीह, मधुपुर और चित्तरंजन स्टेशनों पर रुकेगी, उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे. 05551 रक्सौल-देवघर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई और 20 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को (14 ट्रिप) रक्सौल से सुबह 05:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 4.45 बजे देवघर पहुंचेगी तथा 05552 देवघर – रक्सौल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 21 जुलाई और 20 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को (14 ट्रिप) शाम 5:45 बजे देवघर से रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 06:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में छौड़ादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी जंक्शन, रुन्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर,बरौनी, मनकथा, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट जंक्शन और बांका स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.

05028 गोरखपुर-देवघर स्पेशल 20 जुलाई और 20 अगस्त के बीच प्रतिदिन (32 ट्रिप) गोरखपुर से रात आठ बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1:15 बजे देवघर पहुंचेगी तथा 05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल 21जुलाई और 21 अगस्त के बीच प्रतिदिन (32 ट्रिप) देवघर से दोपहर दो बजे रवाना होगी और अगले दिन तड़के 03:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सिवान, एकमा, छपरा, छपरा ग्रामीण, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट जं. और बांका जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे.

03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई और 20 अगस्त के बीच (31 ट्रिप) प्रतिदिन शाम पांच बजे गया से रवाना होगी और उसी दिन रात 11.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी तथा 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई और 21 अगस्त के बीच (31 ट्रिप) प्रतिदिन तड़के एक बजे मधुपुर से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10:25 बजे गया पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में तिलैया जंक्शन, नवादा, शेखपुरा जंक्शन, किउल, मननपुर, जमुई, झाझा, सिमुलतला और जसीडीह जंक्शन पर रुकेगी.

ट्रेन संख्या 03266 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच (31 ट्रिप) प्रतिदिन रात 11.10 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04:50 बजे मधुपुर पहुंचेगी तथा 03265 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई और 21 अगस्त के बीच (31 ट्रिप) प्रतिदिन मधुपुर से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:00 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहेब, फतुहा जंक्शन, खुसरोपुर, करौटा, बख्तियारपुर जंक्शन, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह जंक्शन, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय जंक्शन, किउल, मननपुर, जमुई, झाझा, सिमुलतला और जसीडीह जं.स्टेशनों पर रुकेगी. 05573 सरायगढ़ – देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई और 20 अगस्त के बीच (31 ट्रिप) प्रतिदिन तड़के 03:05 बजे सरायगढ़ से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 11:30 बजे देवघर पहुंचेगी और 05574 देवघर – सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 22 जुलाई और 21 अगस्त के बीच (31 ट्रिप) प्रतिदिन सुबह 11:45 बजे देवघर से रवाना होगी और उसी दिन रात 10:15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन आवागमन के दौरान मार्ग में दोनों दिशाओं में थरबिटिया, सुपौल, गढ़ बरौरी, पंचगछिया, सहरसा जंक्शन, सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, सबदलपुर जंक्शन, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर जंक्शन, बाराहाट जंक्शन और बांका जंक्शन पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें