एयर इंडिया एक्सप्रेस की छह नयी उड़ानें
कोलकाता से दो, चेन्नई से तीन और गुवाहाटी-जयपुर मार्ग पर पहली सीधी उड़ान सेवा शुरू
कोलकाता. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करते हुए छह नयी दैनिक उड़ानें शुरू की हैं. इनमें से चेन्नई और कोलकाता से उड़ानें भी शामिल हैं. एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि नयी उड़ानों में कोलकाता से दो, चेन्नई से तीन और गुवाहाटी-जयपुर मार्ग पर पहली सीधी उड़ान शामिल हैं. नयी उड़ानें चेन्नई-भुवनेश्वर, चेन्नई-बागडोगरा, चेन्नई-तिरुवनंतपुरम, कोलकाता-वाराणसी, कोलकाता-गुवाहाटी और गुवाहाटी-जयपुर मार्ग पर शुरू की गयी हैं. कोलकाता-वाराणसी उड़ान सुबह 7.40 बजे रवाना होकर 9.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि वापसी की उड़ान वाराणसी से सुबह 9.40 बजे से रवाना होकर 11.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. कोलकाता-गुवाहाटी उड़ान दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और 1.25 बजे गुवाहाटी में उतरेगी, जबकि वापसी की उड़ान गुवाहाटी से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी और रोजाना शाम 4.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है