19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जोड़ी एक्स. ट्रेनों में स्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच

र्व रेलवे द्वारा छह मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त आरक्षण कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. उक्त व्यवस्था 19 मई से पूर्व रेलवे की ट्रेनों में शुरू होगी.

कोलकाता. पूर्व रेलवे द्वारा छह मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त आरक्षण कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. उक्त व्यवस्था 19 मई से पूर्व रेलवे की ट्रेनों में शुरू होगी. छुट्टियों के दौरान पूर्व रेलवे की प्राय: सभी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज हुई है. ऐसे में रेलवे ने स्थायी तौर पर विभिन्न मार्गों की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ा रहा है. इसमें जहां एसी कोच है, वहीं स्लीपर और चेयर कार कोच भी जोड़े जा रहे हैं. रेलवे का कहना है कि अतिरिक्त कोच जोड़ने से प्रतीक्षा सूची कम करने में मदद मिलेगी. जिन लंबी दूरी की छह जोड़ी ट्रेनों की अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनायी गयी, उसमें 12353/12354 हावड़ा – लाल कुआं एक्सप्रेस, 13025/13026 हावड़ा – भोपाल एक्सप्रेस, 13071/13072 हावड़ा – जमालपुर एक्सप्रेस, 12349/12350 गोड्डा – नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, 13415/13416 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस और 13103/13104 सियालदह-लालगोला भागीरथी एक्सप्रेस हैं. 24 मई को हावड़ा स्टेशन से रवाना होनेवाली 12353/12354 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर इकोनाॅमी श्रेणी का कोच, 20 मई को हावड़ा स्टेशन से रवाना होनेवाली 13025/13026 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर इकोनाॅमी श्रेणी का कोच, 19 मई को हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली 13071/13072 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस में एक एसी-2 टियर और एक एसी-3 टियर इकोनाॅमी श्रेणी का कोच, 15 मई को सियालदह स्टेशन से रवाना होनेवाली 13103/13104 सियालदह-लालगोला भागीरथी एक्सप्रेस में एक नॉन एसी चेयर कार, 19 मई को मालदा टाउन स्टेशन से रवाना होनेवाली 13415/13416 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर स्लीपर कोच और 20 मई को गोड्डा स्टेशन से रवाना होनेवाली 12349/12350 गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 टियर श्रेणी का कोच जोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें