छठा चरण:शतक लगा चुके 1082 मतदाता डालेंगे वोट

100 वर्ष से अधिक उम्र वाले सबसे अधिक मतदाता कांथी में

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:33 PM

100 वर्ष से अधिक उम्र वाले सबसे अधिक मतदाता कांथी में

शिव कुमार राउत, कोलकाता

इस बार 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव हो रहे हैं. इस बीच ढेरों नये मतदाता जुड़े. कई के नाम मतदाता सूची से हटे भी. इस बीच, राज्य में होने वाले छठे चरण के चुनाव के लिए मतदाता सूची में एक हजार से अधिक ऐसे मतदाता हैं, जो शतायु हैं. यानी उनकी उम्र 100 साल से ऊपर है. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छठे चरण में 100 वर्ष व इससे अधिक उम्र वाले मतदाताओं की कुल संख्या 1082 है. उम्र भले ही अब इन मतदाताओं के साथ नहीं है, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. ये मतदाता लोकसभा के जन्म यानी पहले चुनाव में भी मतदाता के रूप में प्रतिभागी बन कर लोकतंत्र को मजबूत बना चुके हैं. बता दें कि छठे चरण में राज्य की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोट होना है. ऐसे में इस चरण में मतदान करने वाले वोटरों की कुल संख्या एक करोड़ 45 लाख 34 हजार 228 है.

कहां कितने हैं शतायु मतदाता

तमलुक : 147, कांथी : 224, घाटाल : 101, झाड़ग्राम : 142, मेदिनीपुर : 160, पुरुलिया : 179, बांकुड़ा : 73 और विष्णुपुर में 56 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 से अधिक है. वहीं, इस चरण में 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले सर्वाधिक मतदाता कांथी लोकसभा क्षेत्र में हैं. यहां शतायु उम्र वाले मतदाताओं की कुल संख्या 224 है. दूसरे स्थान पर पुरुलिया है. यहां ऐसे कुल 179 मतदाता हैं. बता दें कि अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए इस बार भी चुनाव आयोग की ओर से होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है.

किस सीट पर कितने मतदाता

छठे चरण के मतदान के लिए 15,600 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. वहीं, इस चरण में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 73 लाख 63 हजार 273, जबकि महिला वोटरों की संख्या 71 लाख 70 हजार 822 है. छठे चरण में तीसरे लिंग वाले 133 वोटर भी मतदाता सूची में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version