10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे चरण में 79 उम्मीदवारों में 21 प्रत्याशियों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

छठे चरण में 79 उम्मीदवारों में 21 प्रत्याशियों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति

कोलकाता. अभिनेता से नेता बने और दो बार के टीएमसी सांसद देव इस चरण में राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी घोषित संपत्ति ₹37 करोड़ हैं. छठे चरण में भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से बताया गया है कि बंगाल में चल रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 79 उम्मीदवारों में से 21 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति है. करोड़पति उम्मीदवारों में से सात भाजपा के साथ हैं, उनमें से छह तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं, और उनमें से दो माकपा के उम्मीदवार हैं. निर्वाचन आयोग के समक्ष दायर हलफनामों के अनुसार, जबकि छठे चरण में तीन में से लगभग एक उम्मीदवार स्व-घोषित करोड़पति है, इस चरण में सभी चरणों में घोषित सबसे कम संपत्ति वाले कुछ उम्मीदवार भी शामिल हैं. छठें चरण में तमलुक, कांथी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर में 25 मई को मतदान होना है. जानकारी के मुताबिक छठे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार घाटाल से तृणमूल के उम्मीदवार हैं. बंगाली अभिनेता से नेता बने और दो बार सांसद रह चुके देव (दीपक अधिकारी). उनका मुकाबला अभिनेता से नेता बने और भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी से है. इस चरण में दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार बांकुड़ा से तृणमूल उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती हैं, जिन्होंने 17 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. उर्वशी बनर्जी, जिन्हें कांग्रेस ने कांथी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है, लगभग छह करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं. छठे चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में तृणमूल की जून मालिया और भाजपा की फैशन डिजाइनर अग्निमित्र पॉल भी शामिल हैं, जो मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र में आमने-सामने हैं. दूसरी ओर, 27 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता और बिष्णुपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार जयदेव धानक ने नकद में केवल 5,000 रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है, उनके नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है. वह भाजपा के सौमित्र खां के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्होंने तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की है. तृणमूल की सुजाता मंडल, जिनकी संपत्ति 91 लाख रुपये से अधिक है. माकपा के शीतल चंद्र कैबर्त्या, जिनके पास 98 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है. मेदिनीपुर क्षेत्र से खड़े निर्दलीय उम्मीदवार संजीव दे और पुरुलिया से कुड़मी नेता अजीत महतो ने क्रमशः 13,056 रुपये और 15,000 रुपये की संपत्ति घोषित की है. हलफनामा मे्ं बताया है कि महतो एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें