खाली जमीन पर हो रहा था काम, कंकाल मिलने से हड़कंप

महानगर के कसबा इलाके में खाली पड़ी जमीन में कंकाल बरामद किया गया है. घटना कबरडांगा इलाके में स्थित शरत घोष गार्डेन रोड की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 2:18 AM

कबरडांगा इलाके में स्थित शरत घोष गार्डेन रोड की घटना

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के कसबा इलाके में खाली पड़ी जमीन में कंकाल बरामद किया गया है. घटना कबरडांगा इलाके में स्थित शरत घोष गार्डेन रोड की है. इस घटना को लेकर इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में खाली पड़ी जमीन पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इसी दौरान वहां जमीन खोदने पर एक मानव खोपड़ी एवं हाथ की एक हड्डी मिली. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बरामद कंकाल किसी महिला का है या पुरुष का. इसकी सूचना मिलते ही कसबा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.

इसके साथ ही जमीन के नीचे से बरामद कंकाल को कब्जे में ले लिया. अचानक जमीन के भीतर से कंकाल कहां से आया, इलाके में ऐसे कोई लोग हैं या नहीं जो वर्षों से लापता हैं, पुलिस इसका भी पता लगा रही है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि जहां यह कंकाल मिला है, उसके कुछ ही दूरी पर कब्रिस्तान है. इसके कारण हो सकता है कि कोई जानवर इसे यहां ले आया हो. यह भी हो सकता है कि कोई तांत्रिक इस खोपड़ी को इस सुनसान जगह पर लाकर इससे तंत्र साधना कर रहा हो. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके साथ अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version