आमने-सामने आयीं भाजपा-तृणमूल की रैलियां, तनाव
सॉल्टलेक दो नंबर टंकी के पास से जिस सड़क से भाजपा की रैली गुजर रही थी, उस सड़क की दूसरी लेन से तृणमूल की रैली भी आ रही थी. दोनों दल की रैलियां का आमना-सामने होते ही स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी. भाजपा कार्यकर्ता जयश्री राम व चोर-चोर के नारे लगाने लगे तो, तृणमूल समर्थक जय बांग्ला का.
कोलकाता.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान एक जून को होने वाला है. गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बारासात से भाजपा प्रत्याशी स्वपन मजूमदार के समर्थन में सॉल्टलेक में एक चुनावी रैली की. विधाननगर स्थित हरियाणा विद्यामंदिर से निकली रैली पीएनबी मोड़ होते हुए सॉल्टलेक स्वीमिंग पुल जाकर खत्म हुई. सॉल्टलेक दो नंबर टंकी के पास से जिस सड़क से भाजपा की रैली गुजर रही थी, उस सड़क की दूसरी लेन से तृणमूल की रैली भी आ रही थी. दोनों दल की रैलियां का आमना-सामने होते ही स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी. भाजपा कार्यकर्ता जयश्री राम व चोर-चोर के नारे लगाने लगे तो, तृणमूल समर्थक जय बांग्ला का.पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति नियंत्रित की. मौके पर भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में दावा किया कि यहां की सभी सीटें भाजपा जीतेगी. लोग नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. इसलिए भाजपा को वोट देंगे. तृणमूल की रैली पर कटाक्ष करते हुए अधिकारी ने कहा कि उनकी रैली में गिने-चुने लोग ही थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है