प्रतिनिधि, बैरकपुर . उत्तर 24 परगना के बैरकपुर लोकसभा केंद्र में मतगणना के दिन मंगलवार सुबह से ही बैरकपुर के राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ कॉलेज के सामने तनाव का माहौल रहा. वहां मतगणना के दौरान बाहर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जय बांग्ला के नारे लगाये, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के. वहीं, कुछ तृणमूल समर्थकों ने पलटूबाज, तो किसी ने गद्दार का नारा लगाया. इससे मतगणना केंद्र के बाहर गहमागहमी रही. तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई. इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस व केंद्रीय बल के जवानों ने स्थिति को संभाला. तृणमूल के एक काउंटिंग एजेंट को घूंसा मारने का आरोप : काउंटिंग के दौरान भाजपा के एक काउंटिंग एजेंट मोहम्मद अली अकबर ने आरोप लगाया कि तृणमूल के काउंटिंग एजेंटों ने उसके साथ मारपीट की. दूसरी ओर, तृणमूल के काउंटिंग एजेंट रजत मोइत्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा के काउंटिंग एजेंट ने उसकी पिटाई की. घटना को लेकर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह पर आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने घूंसा मारा. हालांकि, अर्जुन सिंह ने आरोपों को खारिज कर दिया. बताया जाता है कि वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद देखा गया कि बैरकपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह 30 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं, तो कथित तौर पर अर्जुन सिंह ने एक तृणमूल कार्यकर्ता रजत मोइत्रा, जो किसी कारण से मतगणना केंद्र में थे, के चेहरे पर घूंसा मार दिया. दूसरी तरफ श्री सिंह ने कहा कि वह उस व्यक्ति को जानते तक नहीं. वह पुलिस के सामने उनसे बहस कर रहा था. मारपीट की कोई घटना ही नहीं हुई है. पत्रकारों से पुलिस अधिकारी की हुई बहस : इधर, मतगणना केंद्र के बाहर ही पत्रकारों से पुलिस अधिकारी की बहस हो गयी. किसी कारणवश बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी नॉर्थ गणेश विश्वास ने पत्रकारों को बलपूर्वक मतगणना केंद्र में प्रवेश करने से रोका. इस पर पुलिस अधिकारी से पत्रकारों की बहस हो गयी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मीडिया के लिए मतगणना केंद्र में प्रवेश का कोई नियम नहीं है. इस पर पत्रकारों का प्रश्न था कि चुनाव आयोग से कार्ड जारी होने के बावजूद पुलिस ने मीडियाकर्मियों को प्रवेश करने में क्यों बाधा दी ? इसे ही लेकर कुछ देर तक तनाव रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है