अप दूरंतो एक्सप्रेस के नीचे से निकला धुआं, थमी रही ट्रेन
रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर मरम्मत कार्य किया.
पानागढ़. सोमवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अधीन राजबांध स्टेशन से पहले 12273 अप हावड़ा-नयी दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस के एक कोच के चक्के के ब्रेक शू से धुआं व चिनगारी निकलने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसका पता चलते ही ट्रेन को राजबांध स्टेशन पर रोक दिया गया. उसके बाद रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर मरम्मत कार्य किया. तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी. ट्रेन के कई यात्रियों ने बताया कि बर्दवान स्टेशन के गुजरने के बाद से ही दूरंत एक्सप्रेस की बोगी के पहिये के पास से धुआं व चिनगारी निकलती देखी गयी. इसकी सूचना मिलने पर ट्रेन को राजबांध रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और युद्ध स्तर पर जुट कर रेलकर्मियों ने मरम्मत कार्य किया. उक्त गड़बड़ी के चलते दूरंतो एक्सप्रेस आसनसोल स्टेशन पर 10: 54 के बजाय 11: 10 पर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है