बांग्लादेश सीमा से 5.4 किलो चांदी के जेवरातों के साथ तस्कर गिरफ्तार
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 112 बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना में ताराली-1 सीमा पर चांदी की तस्करी को विफल करते हुए एक तस्कर को 5.4 किलोग्राम चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है.
जब्त गहनों की कीमत तीन लाख 93 हजार 763 रुपये आंकी गयी है कोलकाता. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 112 बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना में ताराली-1 सीमा पर चांदी की तस्करी को विफल करते हुए एक तस्कर को 5.4 किलोग्राम चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद जेवरात की कीमत तीन लाख 93 हजार 763 रुपये आंकी गयी है. पकड़े गये तस्कर की पहचान छोटू गाजी के रूप में हुई है. वह जेवरात को मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर में छिपाकर भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, हकीमपुर की तराली-1 सीमा चौकी पर जवानों ने मोटरसाइकिल से भारत की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध को रोका. उसकी बाइक की जांच करने पर एयर फिल्टर से भूरे रंग के टेप में लिपटे 5.4 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के पांच पैकेट बरामद किये. पूछताछ में छोटू गाजी ने कहा कि उसे ये पैकेट दत्तपाड़ा में मिले थे. ये पैकेट हकीमपुर बाजार में एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपने पर उसे 500 रुपये मिलते. पकड़े गये आरोपी और जब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तेंतुलिया स्थित सीमा शुल्क कार्यालय के अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है