1.16 किलो सोने के साथ पकड़ा गया तस्कर
तेंतुलबेरिया सीमा पर बांग्लादेश सीमा पर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 10 सोने की बिस्कुटों के साथ पकड़ा है.
कोलकाता. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के पांच नंबर बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना के तेंतुलबेरिया सीमा पर बांग्लादेश सीमा पर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 10 सोने की बिस्कुटों के साथ पकड़ा है. वह इन सोने की बिस्कुटों को आगे डिलीवरी के लिए बनगांव ले जा रहा था. जब्त सोने के बिस्कुटों का वजन 1.166 किलो है. जिसकी अनुमानित कीमत 87 लाख 24 हजार 672 रुपये है. पकड़े गये तस्कर की पहचान राकेश के रूप में हुई है. वह पुरातन बनगांव का रहने वाला है. पूछताछ में उसने खुलासा किया की उसने यह खेप गोपालपुर बस स्टैंड के पास किसी अज्ञात व्यक्ति से ली थी और आगे बनगांव में किसी अन्य व्यक्ति को देने के लिए जा रहा था. उसे इस काम के बदले 2000 रुपये मिलने वाले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है