30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाग निकले तस्कर, दो मवेशी व कई हथियार बरामद

भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में लगातार तीसरे दिन बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला किया. इस बार हमले की घटना मुर्शिदाबाद के बहरमपुर स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हुई.

संवाददाता, कोलकाता

भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में लगातार तीसरे दिन बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला किया. इस बार हमले की घटना मुर्शिदाबाद के बहरमपुर स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हुई. शनिवार की देर रात को बीएसएफ की सीमा चौकी मधुबना में बल के जवानों पर तेजधार वाले हथियारों से जानलेवा हमला कर सात बांग्लादेशी बदमाशों ने मवेशी तस्करी करने की कोशिश की. हालांकि, बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 146वीं बटालियन के जवानों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया और मवेशी तस्करी को विफल किया. जवाबी कार्रवाई में की गयी फायरिंग से तस्कर घबरा कर वापस बांग्लादेश भागने को मजबूर हो गये. घटनास्थल से दो मवेशी व बड़ी संख्या में धारदार हथियार बरामद हुए हैं.

कहां-कहां हुए इस तरह के हमले : गौरतलब है कि गत शुक्रवार की मध्य रात्रि में मालदा स्थित बीएसएफ की सीमा चौकी लोधिया में बीएसएफ के जवानों पर जानलेवा हमला कर बांग्लादेशी बदमाशों ने मवेशी तस्करी करने की कोशिश की थी. हालांकि, बीएसएफ की 70वीं बटालियन के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई के बाद तस्कर बांग्लादेश भाग खड़े हुए.

घटनास्थल की तलाशी के दौरान तेजधार वाला हथियार व रॉड बरामद हुए थे. इसके पहले, मालदा के अंतर्गत सीमा चौकी जगजीवनपुर में प्रथम पाली में ड्यूटी करते समय जवानों ने बांग्लादेश की ओर से सीमा रेखा के पास 15 लोगों ने हाथों में तलवारों समेत अन्य धारदार हथियारों से बीएसएफ के जवानों पर हमला किया था. इस तरह के हमले दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत क्षेत्रीय मुख्यालय बहरामपुर में सीमा चौकी बामनाबाद, 73वीं बटालियन व क्षेत्रीय मुख्यालय कृष्णानगर में 32वीं बटालियन की सीमा चौकी होरांडीपुर व मटियारी में भी हुए हैं. क्षेत्रीय मुख्यालय कोलकाता में चार जगहों पर ऐसे हमले हुए हैं, जहां अपने बचाव में बीएसएफ के जवानों को बांग्लादेशी तस्करों पर राइफल, पीएजी व स्टन ग्रेनेड से फायर करना पड़ा था. ऐसे हमलों में बीएसएफ के जवान भी घायल होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें