पद्मश्री छुटनी महतो समेत 10 लोगों को सोशियो फेयर अवार्ड
सबरी हेल्पएज की संस्थापक आरती बीआर सिंह की ओर से शनिवार को बहुप्रतीक्षित सोशियो फेयर अवार्ड 2024 का दूसरा संस्करण ज्ञान मंच सभागार में आयोजित किया गया.
कोलकाता.
सबरी हेल्पएज की संस्थापक आरती बीआर सिंह की ओर से शनिवार को बहुप्रतीक्षित सोशियो फेयर अवार्ड 2024 का दूसरा संस्करण ज्ञान मंच सभागार में आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य उन व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करना और पहचानना था, जिनके प्रयासों ने समाज की बेहतरी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मौके पर आरती बीआर सिंह ने कहा कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी संस्था ने विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा की भावना से बेहतर काम करनेवाले लोगों व संस्थाओं को सम्मानित किया. इसमें अंधविश्वास और जादू टोना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रसिद्ध झारखंड की पद्मश्री छुटनी महतो के साथ-साथ तिलजला शेड, प्रोजेक्सेल फाउंडेशन, क्रिएशन वेलफेयर सोसाइटी, इक्विडायवर्सिटी फाउंडेशन, कोलकाता एनिमल इंडियन वेलफेयर और एआइएम फाउंडेशन जैसे संगठनों के साथ-साथ राजकुमारी बसु और ऋतुपर्णा विश्वास जैसे लोगों को भी इस वर्ष समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
सबरी हेल्पएज की संस्थापक आरती बीआर सिंह ने कहा कि उन्होंने उन व्यक्तियों और संस्थानों को पहचानने और सम्मानित करने पर जोर दिया, जो समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और बदलाव की वकालत करने के लिए अथक प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि इन वास्तविक जीवन के नायकों के महान प्रयासों को याद करना न केवल एक कर्तव्य है, बल्कि एक विशेषाधिकार भी है, जो हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव के उत्प्रेरक हैं. सोशियो फेयर अवार्ड सिर्फ आपके काम की पहचान नहीं है, यह बेहतर कल के लिए मानवता के सामूहिक प्रयासों का उत्सव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है