Soham Chakraborty : सोहम चक्रवर्ती ने कहा, मैं माफी मांगता हूं, एक जन प्रतिनिधि के तौर पर ऐसा नहीं करना चाहिए था
Soham Chakraborty : शुक्रवार रात हुई घटना के बाद शनिवार को उन्होंने मीडिया को दिये बयान में बताया कि एक जन प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. वह माफी मांगते हैं. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ऐसा नहीं करना चाहिए था. उन्हें संयम रखना चाहिए था.
Soham Chakraborty : पश्चिम बंगाल में टॉलीवुड अभिनेता व पूर्व मिदनापुर जिले के चांदीपुर से तृणमूल विधायक सोहम चक्रवर्ती (Soham Chakraborty) ने महानगर से सटे न्यूटाउन के शापूर्जी में एक रेस्तरां के मालिक अनिसुर आलम को कथित तौर पर लात-घूसा-थप्पड़ मारने की घटना के 17 घंट बाद खुद की गलती का एहसास कर क्षमा मांगी. शुक्रवार रात हुई घटना के बाद शनिवार को उन्होंने मीडिया को दिये बयान में बताया कि एक जन प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. वह माफी मांगते हैं. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ऐसा नहीं करना चाहिए था. उन्हें संयम रखना चाहिए था.
क्या है मामला
मालूम रहे कि न्यूटाउन के शापूर्जी में एक रेस्तरां में सोहम चक्रवर्ती शूटिंग पर गये थे. रेस्तरां की छत पर शूटिंग चल रहा था. इस दौरान वह अपने प्रोडक्शन संस्थान के कर्मचारियों के साथ ऊपर थे. रेस्तरां के सामने प्रवेश मार्ग के पास ही उनकी गाड़ी कथित अवैध रूप से पार्क की गयी थी, जिससे हो रही दिक्कतों के कारण रेस्तरां के कर्मचारियों ने गाड़ी को सोहम के बॉडीगार्ड व अन्य सहयोगियों को वहां से हटाने के लिए कहा. जिस पर ही सोहम के सुरक्षा कर्मियों और रेस्तरां के कर्मचारियों के बीच विवाद बढ़ गया.
Exit Poll 2024 : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को नकारा, नतीजों को लेकर किया बड़ा दावा
सोहम चक्रवर्ती ने दावा किया कि बॉडीगार्ड के साथ बदसलूकी की गयी
शुक्रवार को सोहम चक्रवर्ती ने पहले दावा किया कि उनके बॉडीगार्ड के साथ बदसलूकी की गयी. थप्पड़ मारे गये. उनके प्रोडक्शन हाउस के कर्मियों के साथ भी रेस्तरां के कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार कर गालीगलौज किया. शोरगुल सुनकर वह छत के ऊपर से नीचे विवाद होता देख आये, तो उनसे भी अभद्र व्यवहार किया गया. यहां तक की अभिषेक बनर्जी का नाम लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. इसके बाद ही रेस्तरां मालिक को उन्होंने पीटा.
45 मिनट पहले की घटना को नहीं दिखाया गया
साथ ही कहा कि रेस्तरां मालिक द्वारा जारी फुटेज में केवल उस घटना को दिखाया गया है लेकिन उससे आधे घंटे या 45 मिनट पहले जो हुआ, उसे नहीं दिखाया गया है. रेस्टोरेंट मालिक ने बदतमीजी की. उनके और उनके बॉडीगार्ड के साथ बदसलूकी की गयी. उनके बॉडीगार्ड पर हाथ उठाया, फिर अभद्र व्यवहार व गाली गलौज किया गया था. अभिषेक बनर्जी के नाम पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. उन सभी घटनाओं की फुटेज लोगों के सामने नहीं लाया जा रहा है. उसे रेस्टोरेंट का मालिक पूरी हार्ड डिस्क लेकर चला गया है. सोहम की प्रोडक्शन कंपनी ने दावा किया है कि उस रेस्टोरेंट में शूटिंग के लिए 10,000 रुपये भी दिये गये थे. लेकिन उसके बाद भी परेशानी शुरू हुई. यहां तक कि रेस्तरां का मालिक कथित तौर पर शूटिंग के विभिन्न क्षणों के वीडियो भी किसी को भेज रहा था.
संदेशखाली में हिंसा रोकने को राज्य सरकार तत्काल उठाये कदम : राज्यपाल
थाने में दोनों पक्षों में किसी भी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी
वहीं रेस्तरां के मालिक अनिसुर आलम ने शनिवार को मीडिया को बताया कि कार हटाने के लिए कहने पर एक ने उन्हें यह कहकर धमकाने की कोशिश की कि विधायक तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी के करीबी दोस्त हैं. आलम ने कहा कि वह सिर्फ बोले कि जो कोई भी हो उन्हें अवैध रूप से दूसरों की पार्किंग में कार पार्क करने का कोई अधिकार नहीं है. इस पर पहले सोहम के अंगरक्षक ने उन पर हमला करने की कोशिश की. फिर विधायक भी उसके साथ आकर दोनों ने मिलकर उन्हें पीटा. अनिसुर आलम ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने शूटिंग के लिए कोई पैसा नहीं लिया. वह खुद एक तृणमूल के कार्यकर्ता हैं और उन्होंने अभिषेक बनर्जी के बारे में कोई गलत शब्द का प्रयोग नहीं किया है. रेस्टोरेंट मालिक ने अभिषेक बनर्जी को गाली देने के आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह बनर्जी का बहुत सम्मान करते हैं. एक्टर अपनी गलती छिपाने के लिए ढाल के तौर पर उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में समाचार लिखे जाने तक थाने में दोनों पक्षों में किसी भी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.