महेशतला : वृद्धा की हत्या के आरोप में बेटा-बहू गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाने की पुलिस ने एक वृद्धा की हत्या के आरोप में उसके बेटे और बहू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम विजय नाथ व मालती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:47 AM

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाने की पुलिस ने एक वृद्धा की हत्या के आरोप में उसके बेटे और बहू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम विजय नाथ व मालती हैं. मृतका की शिनाख्त प्रभा नाथ (65) के रूप में हुई है. आशंका है कि संपत्ति को लेकर वृद्धा की हत्या की गयी होगी. हालांकि, मामले की जांच जारी है.

क्या है घटना : गत शनिवार की रात को आकरा जगन्नाथ नगर के पश्चिम पुकुरपार इलाके की रहनेवाली प्रभा नाथ का रक्तरंजित शव प्लास्टिक में लिपटा उसके घर के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान से मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा को विद्यासागर स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रभा के पति की मौत काफी पहले हो चुकी है. पति की मौत के बाद वह घरों में काम करके अपना व अपनी बेटी का गुजारा चलाती थी. बेटी रांची में पढ़ाई कर रही है. वृद्धा का एक बेटा और बहू भी हैं, जिनपर आरोप है कि वे अक्सर संपत्ति को लेकर वृद्धा से झगड़ा करते थे. वृद्धा अपने घर के पास ही एक दूसरा मकान भी बनवा रही थी, लेकिन उसका काम पूरा नहीं हुआ था.

सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रभा को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था. शनिवार को निर्माणाधीन मकान से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ. सूचना पुलिस को दी गयी. जांच के बाद पुलिस ने वृद्धा का शव निर्माणाधीन मकान से बरामद किया.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही प्राथमिक जांच के बाद मृतका के बेटे व बहू को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version