JP Nadda : सीएए लागू होगा, बांग्लादेशी शरणार्थियों को शरण मिलेगी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का. बुधवार को विष्णुपुर लोकसभा केंद्र के प्रत्याशी सौमित्र खां के समर्थन में गंगाजल घाटी में संकल्प यात्रा सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह कहा. जनसभा में श्री नड्डा ने सौमित्र खां को अपना प्रिय मित्र कह कर संबोधित किया. इसके बाद ही उन्होंने कहा कि विष्णुपुर की पवित्र धरती पर आने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
बांकुड़ा.
बंगाल अंधेरे में है. खतरे में है. यहां संदेशखाली जैसी घटनाएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री शेख शाहजहां जैसे लोगों को प्रोटेक्ट कर रही हैं. महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी महिलाओं का निरादर हो रहा है. ममता बनर्जी को सुनाई नहीं दे रहा है. घरों में बम बारूद मौजूद है. यहां बम बनाने की फैक्टरी तैयार हो गयी है. बंगाल में ममता दीदी घुसपैठियों के प्रति नरम हो गयी हैं. बंगाल में सीएए लागू होगा और बांग्लादेशी शरणार्थियों को शरण मिलेगी. ऐसा ही कहना है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का. बुधवार को विष्णुपुर लोकसभा केंद्र के प्रत्याशी सौमित्र खां के समर्थन में गंगाजल घाटी में संकल्प यात्रा सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह कहा. जनसभा में श्री नड्डा ने सौमित्र खां को अपना प्रिय मित्र कह कर संबोधित किया. इसके बाद ही उन्होंने कहा कि विष्णुपुर की पवित्र धरती पर आने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है. श्री नड्डा ने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गये विकास कार्यों को लोगों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भारत की राजनीति की संस्कृति, परिभाषा, काम करने का तरीका बदल गया है और एक नयी संस्कृति को सामने लाया गया है. 10 वर्ष पहले आम जनता यह समझती थी कि भारत में कुछ नहीं बदलेगा. उदासीन मानसिकता थी. उन्हें लगता था कि बेइमानी का राज चलेगा. राजनीति में कोई अंतर नहीं आयेगा. लेकिन प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में यह दिखा दिया है कि हम बदल सकते हैं. देश को आगे ले जा सकते हैं. श्री नड्डा का कहना था कि जहां अमेरिका की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है. ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है. जापान की रुक गई है. चीन की पीछे गयी है. वहीं भारत की अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 11वें नंबर से छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है. अगले तीन वर्षों में तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेगी. उनका कहना था कि देश में मलेरिया की दवा लाने में 25 वर्ष, टीबी की 28 वर्ष, डिप्थीरिया की दवा के लिए 30 वर्ष लग गये, वहीं कोरोना के टीके को मोदीजी ने नौ महीने में ही बनाकर सामने रख दिया. जहां 140 करोड़ लोगों का टीकाकरण कराया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना था कि 100 देशों को टीका दिया गया. 48 देशों को मुफ्त में दिया गया. दवा बनाने में भारत दो नंबर पर है. सबसे सस्ता और असरदार बनाया जा रहा है. उनका यह भी कहना था कि 10 वर्ष पहले लोग जिस मोबाइल का इस्तेमाल करते थे उसपर लिखा होता था मेड इन चाइना, मेड इन ताइवान, मेड इन जापान, मेड इन कोरिया. लेकिन आज देखने को मिलेगा मेड इन इंडिया. यही बदलता भारत है. पिछड़े भारत से विकसित भारत की ओर हम बढ़ चले हैं. विभिन्न तबके के लोगों को मोदीजी से ताकत मिली है. आज गांव मजबूत हुआ है. दो लाख पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंच गये हैं. दो लाख गांवों में कामन सर्विस सेंटर हो गया है. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी. ढाई करोड़ लोगों को बिजली नहीं मिल रही थी. जो लोग बोलते थे कि देश में अनपढ़ लोग ज्यादा है डिजिटल क्या समझेंगे, आज देखा जाये तो सब्जीवाला भी डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहा है. यही बदलता भारत है. आज गांवों में पक्की सड़कें बन गयी हैं. गांव को मजबूती मिल रही है. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना था कि गरीब कल्याण अन्न योजना में हर महीने बंगाल की छह करोड़ जनता को पांच किलो चावल और एक किलो दाल देने का काम किया गया है. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 25 करोड़ लोग आज ऊपर आ गये हैं. जहां मोदीजी ने अपना काम किया वहां ममता जी ने अपना काम नहीं किया. मोदीजी ने चावल भेजा, ममता जी ने चावल चोरी की. इन सबको घर बैठाना होगा. टीएमसी को समाप्त करना होगा. आज देखा जाए तो प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदलकर बंगाल आवास योजना कर दिया गया है. केंद्र की योजना की नकल की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 52 लाख मकान बंगाल में बनवाये हैं. आवास योजना का हिसाब ममता बनर्जी नहीं दे रही हैं. आवास योजना में तीन करोड़ घर और बनवाये जायेंगे. याद रखना होगा कि अगले पांच से सात वर्षों में बिजली का बिल मुफ्त कर दी जायेगी. सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शुरू की जायेगी. हर घर में सौर ऊर्जा लगेगी. जिससे बिजली मुफ्त हो जायेगी. लोग अपने छत से ही बिजली प्राप्त कर सकेंगे. जो बिजली खर्च नहीं कर पायेंगे वह बिजली सरकार खरीद लेगी. लोगों को आमदनी होगी. जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बंगाल के एक करोड़ 25 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा है. बंगाल के लोग ममता को अब नहीं चाहते हैं. ममता दीदी तो मोदी जी के साथ बैर रखती हैं. लेकिन मोदी जी बंगाल के लोगों से बैर नहीं रखते हैं. विष्णुपुर रेलवे स्टेशन पर 56 करोड रुपए खर्च हो रहे हैं. विष्णुपुर स्टेशन एवं एयरपोर्ट में अंतर नहीं समझ पायेंगे. उसे विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है. तृणमूल सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मां माटी मानुष की जो सरकार है उसमें मां का हाल संदेशखाली में हमें देखने को मिला, माटी जिसे घुसपैठिए व माफिया ने चोरी किया और मानुष से मतलब यही कि बिना तोलाबाजी उनका काम नहीं होता है. साथ ही राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का भी उन्होंने आरोप लगाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है