विधान भवन के सामने खरगे की तस्वीर पर कालिख पोती
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन के सामने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर पर कालिख पोत दी गयी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने घटना पर जतायी नाराजगी
संवाददाता, कोलकाता
शहर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधान भवन के सामने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर पर कालिख पोत दी गयी. खरगे ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रति निष्ठा पर सवाल उठाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को फटकार लगायी थी, जिसके एक दिन बाद यह घटना हुई.
उधर, दक्षिण कोलकाता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुमन पाल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और तस्वीरें साफ करवायी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता की तस्वीर पर कालिख पोतने की घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है. तृणमूल चाहती है कि दोनों नेताओं (खरगे और अधीर चौधरी) के बीच विवाद बना रहे. हकीकत यह है कि कांग्रेस एक है और खरगे के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. कांग्रेस में फैसला लेने वाले नेताओं की जो कतार है, उनमें अधीर चौधरी अव्वल नंबर पर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष की तस्वीर पर कालिख पोतने की घटना की अधीर चौधरी ने भी तीव्र निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत कांग्रेस के लोग नहीं कर सकते हैं. बाकी पेज 07 पर
विधान भवन के सामने…
उल्लेखनीय है कि विधान भवन के सामने दीवार पर कांग्रेस के तीन होर्डिंग है. उसमें एक पोस्टर मल्लिकार्जुन खरगे का है, जिस पर किसी ने कालिख पोत दी थी. तस्वीर पर लिखा गया था तृणमूल कांग्रेस का दलाल. रविवार सुबह यह देखकर विधान भवन में तनाव फैल गया. बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये और इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताने लगे. इसके बाद होर्डिंग को साफ करने का काम शुरू हुआ.
ममता बनर्जी ने हाल में टिप्पणी की थी कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार का समर्थन करेंगी, जबकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि बंगाल की मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं किया जा सकता और वह भाजपा के साथ जा सकती हैं. इन टिप्पणियों के संबंध में सवाल किये जाने पर खरगे ने शनिवार को कहा था: ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं. उन्होंने हाल में कहा है कि वह सरकार में शामिल होंगी. फैसला अधीर रंजन चौधरी नहीं लेंगे. फैसला मैं और आलाकमान करेगा, जो सहमत नहीं होंगे, वे बाहर चले जायेंगे. चौधरी ने खरगे की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीएमसी सुप्रीमो का जिक्र करते हुए कहा था: मैं किसी ऐसे व्यक्ति के पक्ष में नहीं बोल सकता, जो बंगाल में मुझे और हमारी पार्टी को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहता है. यह हर कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए एक लड़ाई है. मैंने उनकी तरफ से बोला है. मैं नहीं चाहता कि राज्य कांग्रेस का इस्तेमाल उनके (बनर्जी के) निजी एजेंडे के लिए किया जाये और फिर संगठन को खत्म कर दिया जाये. उन्होंने कहा: अगर खरगे जी मेरे विचारों के खिलाफ बोलते हैं, तो मैं राज्य में जमीनी स्तर पर कांग्रेसियों के लिए बोलना जारी रखूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है