चक्रवात को लेकर दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन अलर्ट

चक्रवात रेमाल को लेकर दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन अलर्ट है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 1:22 AM

डीएम ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की संवाददाता, काकद्वीप . चक्रवात रेमाल को लेकर दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन अलर्ट है. युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. सभी ब्लॉकों, सब-डिविजन में कंट्रोल रूम खोले जा रहे हैं. तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. यह जानकारी डीएम सुमित गुप्ता ने दी. वह शनिवार को काकद्वीप एसडीओ ऑफिस में रेमाल को लेकर हुई बैठक के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बैठक में एडीएम (जनरल), सुंदरवन के एसपी, एसडीओ काकद्वीप सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. जबकि पीएचई, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, सीएमओएच और अलीपुर मौसम विभाग के अधिकारी वर्चुअली जुड़े. डीएम ने कहा कि रविवार शाम से ही भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. इसे लेकर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी गयी है. सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. चक्रवात का अधिक असर सागर और सुंदरवन क्षेत्र में पड़ेगा. इसलिए प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था कर ली गयी है. सभी डिपार्टमेंट विशेषकर हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा स्पेशल टीम तैयार की गयी है. पानी-भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है. घोड़ामारा, मौसमी, जी-ब्लॉक, पाथरप्रतिमा आदि इलाकों में शनिवार से ही फूड पैकेट और पानी की विशेष व्यवस्था कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version