Bengal Chunav 2021 Date : दक्षिण 24 परगना में TMC के सामने अभिषेक बनर्जी के गढ़ बचाने की चुनौती, जिले में 31 सीटों के लिए तीन चरणों में होगा मतदान
south 24 parganas election 2021 date and schedule update: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का एलान हो चुका है. दक्षिण 24 परगना जिला में 1 अप्रैल, 6 अप्रैल और 10 अप्रैल को मतदान होगा. उस दिन जिला के 81,91,400 वोटर 31 विधायकों का चयन करेंगे. वर्ष 2016 के चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने यहां शानदार प्रदर्शन किया था.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का एलान हो चुका है. दक्षिण 24 परगना जिला में 1 अप्रैल, 6 अप्रैल और 10 अप्रैल को मतदान होगा. उस दिन जिला के 81,91,400 वोटर 31 विधायकों का चयन करेंगे. वर्ष 2016 के चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने यहां शानदार प्रदर्शन किया था.
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को कुल 29 सीटों पर जीत मिली थी. विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का खाता भी नहीं खुला था. दक्षिण 24 परगना से 6 मंत्री बनाये गये थे.
ममता कैबिनेट के मंत्रियों में भानगर के विधायक अब्दुर रज्जाक मोल्ला, टॉलीगंज के विधायक अरूप विश्वास, कसबा के विधायक जावेद अहमद, बेहाला पश्चिम से चुने गये डॉ पार्थ चटर्जी, काकद्वीप के विधायक मंटूराम पाखीरा और मगराहाट पश्चिम के विधायक गियासुद्दीन मोल्ला शामिल हैं. बारुईपुर पश्चिम के विधायक बिमान बनर्जी को स्पीकर बनाया गया.
अब्दुर रज्जाक मोल्ला को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज एंड होर्टिकल्चर, अरूप विश्वास को युवा मामलों एवं खेल-कूद विभाग का मंत्री बनाया गया. जावेद अहमद खान को आपदा प्रबंधन एवं सिविल डिफेंस, तो पार्थ चटर्जी को संसदीय मामलों, स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा का मंत्री बनाया गया.
मंटूराम पाखीरा को सुंदरवन मामलों का मंत्री बनाया गया, जबकि अल्पसंख्यक मामलों और मदरसा शिक्षा मंत्री गियासुद्दीन मोल्ला को बनाया गया. इस तरह इस जिला से 3 अल्पसंख्यक विधायकों को ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया था. इस जिले की किसी महिला विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया.
हालांकि, दक्षिण 24 परगना ने 4 महिलाओं को विधानसभा भेजा था. ये सभी महिलाएं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में माकपा के विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती दक्षिण 24 परगना जिला से ही जीते थे. डॉ सुजन चक्रवर्ती जादवपुर विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के टिकट पर चुनाव जीतने वाले दक्षिण 24 परगना के दूसरे विधायक राम शंकर हल्दर थे. राम शंकर हल्दर ने कुलतली सीट से चुनाव जीता था. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. जिले में अनुसूचित जाति के लिए 9 आरक्षित सीटें हैं. इनमें से 8 पर तृणमूल ने जीत दर्ज की थी.
उत्तर 24 परगना की आरक्षित सीटों पर किसका कब्जा
उत्तर 24 परगना जिला में 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस जिला में अनुसूचित जनजाति के लिए कोई आरक्षित सीट नहीं है. तृणमूल कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित (एससी) सीटों जयनगर, विष्णुपुर, बासंती, गोसाबा, मंदिरबाजार, मगराहाट पूर्व, बारुईपुर पूर्व और कैनिंग पश्चिम सीट पर जीत दर्ज की थी.
Also Read: Bengal Election 2021 Date : चुनाव की घोषणा हो चुकी है, अब होगा सीट बंटवारे पर पार्टियों के अंदर घमासान, जानिए किस पार्टी की क्या है चुनावी तैयारी
किन विधानसभा सीटों पर जीतीं महिलाएं
उत्तर 24 परगना जिला में महिलाओं के विधायक बनने की बात करें, तो रायदीघी से देबश्री रॉय, सोनारपुर उत्तर से फिरदौसी बेगम, मगराहाट पूर्व से नमिता साहा और सतगछिया से सोनाली गुहा (बोस) तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचीं.
उल्लेखनीय है कि 295 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए मतदान कराया जाता है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 148 सीट है. कोई एक पार्टी या कई पार्टियों का समूह गठबंधन के तहत 148 सीटें हासिल करके सरकार बना बनायेगी.
Also Read: उत्तर कोलकाता जिला में 29 अप्रैल को होगा मतदान, सभी 7 सीटों पर है तृणमूल का कब्जा, 15.02 लाख वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
Also Read: दक्षिण कोलकाता में 26 अप्रैल को 8.96 लाख वोटर 4 विधायक चुनने के लिए डालेंगे वोट, सभी सीटों पर तृणमूल है काबिज
Also Read: दार्जीलिंग जिला के 12.22 लाख वोटर 6 विधायक चुनने के लिए 17 को डालेंगे वोट, 2016 में तृणमूल का खाता भी नहीं खुला
Also Read: अलीपुरदुआर जिला की 4 विधानसभा सीटों पर 8 अप्रैल को पड़ेंगे वोट, 4 में से 3 सीटों पर है तृणमूल का कब्जा
Also Read: 26 अप्रैल को दक्षिण दिनाजपुर की जनता चुनेगी 6 विधायक, पिछले चुनाव में सिर्फ 2 सीटें जीत पायी थी तृणमूल
Also Read: उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला की 7 सीटों पर मतदान 17 अप्रैल को, 6 सीटें पिछली बार तृणमूल ने जीती थी
Also Read: कूच बिहार जिला की 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 8 अप्रैल को, 8 सीटें इस वक्त TMC के कब्जे में
Also Read: उत्तर दिनाजपुर जिला की 9 विधानसभा सीटों के लिए 22 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट
Also Read: पुरुलिया की 9 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में होगा मतदान पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को, 2016 में ममता की तृणमूल सब पर पड़ी थी भारी
Also Read: बीरभूम जिला की 11 सीटों पर आखिरी चरण में 29 अप्रैल को वोट देंगे 28 लाख वोटर, 9 सीटें हैं तृणमूल के कब्जे में
Also Read: मालदा जिला की 12 सीटों के लिए दो चरणों में पड़ेंगे वोट, मतदान 26 और 29 अप्रैल को, पिछली बार भाजपा ने जीती थी 2 सीटें
Also Read: बांकुड़ा जिला की 12 सीटों पर दो फेज में होगा मतदान, 27 मार्च और 1 अप्रैल को पड़ेंगे वोट
Also Read: Bengal Election 2021 Date : बर्दवान में वाममोर्चा की प्रतिष्ठा दांव पर, पढ़िए जिले में 25 सीटों के लिए कितने चरणों में हो मतदान
Also Read: TMC के गढ़ उत्तर 24 परगना में सेंध लगा पाएगी BJP? जानिए यहां पर कितने चरणों में होगा मतदान
Also Read: Bengal Chunav 2021 Date : दक्षिण 24 परगना में TMC के सामने अभिषेक बनर्जी के गढ़ बचाने की चुनौती, जिले में 31 सीटों के लिए तीन चरणों में होगा मतदान
Also Read: Bengal Chunav 2021 : मुर्शिदाबाद में दो चरणों में मतदान, 22 विधायक चुनने के लिए वोट देंगे 54.90 लाख मतदाता
Also Read: Bengal Election Date 2021 : पश्चिमी मेदिनीपुर के 38.35 लाख वोटर दो चरणों में करेंगे मतदान, चुनेंगे 19 विधायक
Also Read: Bengal Chunav Date 2021 : नदिया जिला में 42.77 लाख मतदाता चुनेंगे 16 विधायक, दो चरणों में होगा मतदान
Also Read: Bengal Election 2021 Date : नंदीग्राम पर सबकी नजर, जानिए पूर्वी मेदिनीपुर में कितने चरणों में होगा चुनाव
Also Read: Hooghly Chunav 2021 : हुगली जिला की 18 विधानसभा सीटों पर 1 और 6 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट, TMC और BJP के बीच इन सीटों पर है कड़ा मुकाबला
Also Read: Howrah Chunav 2021 : हावड़ा जिला की 16 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में होगा मतदान, TMC के सामने गढ़ बचाने की चुनौती
Posted By : Mithilesh Jha